साधुओं के फरार हत्यारोपी पहुंचे परलोक

dhananjay Rai |  
Published : Sep 20, 2018, 03:01 PM IST
साधुओं के फरार हत्यारोपी पहुंचे परलोक

सार

अलीगढ के आस पास हुई साधुओं की हत्या में शामिल दो फरार बदमाश मारे गए हैं। इन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश मौत के घाट उतार दिए गए। जबकि थानाध्यक्ष के पैर में गोली लगी है।  

अलीगढ़- कुछ ही दिनों पहले अलीगढ़ में तीन साधुओं सहित छह लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई थी। सांप्रदायिक तनाव की आशंका से पूरा इलाका सहमा हुआ था। क्योंकि हत्याएं पवित्र मंदिर परिसर में हुई थीं। पिछले एक महीने में बाहरी इलाके के पुराने मंदिरों में तीन साधुओं सहित छह लोगों की हत्या हो चुकी थी।

इस मामले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जिब पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक थानाध्यक्ष पाली भी गोली लगने से घायल हो गए उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि हरदुआगंज क्षेत्र में चेंकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

"

फायर होते देख पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही और चार किलोमीटर दूर जाकर बदमाश माछुआ नहर के किनारे पुरानी बिल्डिंग में छिप गये और वहां से पुलिस पर फायर करने लगे। यह सूचना मिलने पर आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

बदमाशों की फायरिंग में थानाध्यक्ष पाली को गोली लगी है जबकि पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढ़ेर हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं।

एसएसपी अजय  कुमार साहनी ने बताया कि, दोनों बदमाशों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम था और कल इन बदमाशों ने एक बाइक भी लूटी थी जिसे बरामद कर लिया गया है।

इससे पहले पुलिस ने साधुओं की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी साबिर और उसके बेटे सलमान सहित इरफान, यासीन, नदीम नाम के गैंग सदस्यों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया था।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली