mynation_hindi

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला कर किया घायल, टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Published : May 06, 2019, 10:08 AM ISTUpdated : May 06, 2019, 10:39 AM IST
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला कर किया घायल, टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

सार

बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग वोटरों को धमका रहे हैं। जिसके कारण मतदाता डरे हुए हैं। असल में चौथे चरण के मतदान में भी आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रिया पर हमला कर उनकी कार को तोड़ा दिया था।


लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में पश्चिम बंगाल में हो रहे मतदान में एक बार फिर वहां की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। बैरकपुर लोकसभा सीट में एक मतदान केंद्र टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर हमला कर घायल कर दिया। बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। 

बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग वोटरों को धमका रहे हैं। जिसके कारण मतदाता डरे हुए हैं। असल में चौथे चरण के मतदान में भी आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रिया पर हमला कर उनकी कार को तोड़ा दिया था।

उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। आज भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इस तरह के आरोप लगे हैं। राज्य में ज्यादातर मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील केन्द्रों की श्रेणी में हैं और चुनाव आयोग ने यहां पर 92 फीसदी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को लगाया है। लेकिन मतदान केन्द्रों के बार स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है। जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मतदान केन्द्र में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बचाव में आई पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों से भी लोगों ने धक्का मुक्की की। बीजेपी का आरोप है  वहां पर दबाव बनाकर पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ से हटाया जा रहा था।

इसकी जानकारी लगने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह मतदान केंद्र पहुंचे। फिलहाल जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह के घायल होने की खबर है। मालूम हो कि अर्जुन सिंह पहले टीएमसी में थे और उसके बाद वह बीजेपी में आए। यहां इस बार उनका मुकाबला टीएमसी प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी से है।  

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण