अगर अभी तक नहीं चुना है चैनल तो परेशान न हों, ट्राई ने बढ़ाई समय सीमा

By Team MyNation  |  First Published Feb 13, 2019, 10:13 AM IST

अगर आपने अभी तक ट्राई के नियमों के अनुसार अपने केबल टीवी के चैनलों को नहीं चुना है और परेशान हैं कि आपका केबिल बंद हो जाएगा। तो परेशान न हों, क्योंकि ट्राई ने चैनल चुनने की सीमा को आगे बढ़ा दिया है।

अगर आपने अभी तक ट्राई नियमों के अनुसार अपने केबल टीवी के चैनलों को नहीं चुना है और परेशान हैं कि आपका केबिल बंद हो जाएगा। तो परेशान न हों, क्योंकि ट्राई ने चैनल चुनने की सीमा को आगे बढ़ा दिया है। अब आप अगले महीने के आखिर तक अपने पसंदीदा चैनलों को चुनकर अपने केबल आपरेटर को दे सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक देश में करीब 10 करोड़ केबल टीवी ग्राहक हैं और इसमें से 6.7 करोड़ डीटीएच के उपभोक्ता हैं। ट्राई ने केबल और डीटीएस ग्राहकों को पहले अपने चैनल चुनने के लिए 1 फरवरी तक की समय सीमा तय की थी। लेकिन उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए ट्राई ने इस सीमा को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। जिसके कारण करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिली है। ट्राई के नए फैसले के मुताबिक पसंदीदा चैनल्स चुनने के लिए समयसीमा 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। जबकि पहले ये 1 फरवरी की डेडलाइन तय की गई थी। 

ट्राई के मुताबिक अभी तक केबल सर्विसेज के 65 फीसदी और डीटीएच के 35 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने चैनलों को चुना है। जिसके कारण इसकी तिथि को बढ़ाया जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिल सके। ट्राई ने केबल और डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से चैनल चुनने के लिए 1 फरवरी तक का समय दिया था।  जिसके तहत कन्ज्यूमर्स केवल उन्हीं चैनलों को चुनेंगे और भुगतान करेंगे जिन्हें वे देखना चाहते हैं।

ट्राई के नियमों के मुताबिक अगर कोई उपभोक्ता अपने विकल्प नहीं चुनता है तो उसे बेस्ट फिट प्लान के प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ट्राई का कहना है कि जनहित में सभी आपरेटरों को ये आदेश दिया गया है कि वह इसे 31 मार्च के बाद लागू करें। ट्राई ने केबल उपभोक्ताओं को पसंदीदा चैनल चुनने की आजादी थी। ताकि उन्हें वही पैसा देना पड़े जो चैनल वो देख रहे हैं।

click me!