झारखंड: एक ट्रेन से जान बचाकर कूदे तो दूसरी ने रौंदा, जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से 12 की मौत

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Feb 28, 2024, 9:18 PM IST
Highlights

Train Accident in Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की सूचना है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर पैसेंजर्स जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद रहे थे। उसी समय ट्रैक पर आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन ने यात्रियों को रौंद दिया।

Train Accident in Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की सूचना है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर पैसेंजर्स जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद रहे थे। उसी समय ट्रैक पर आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन ने यात्रियों को रौंद दिया। घटना जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करमाटांड़ डिवीजन के कलझारिया स्टेशन के पास डाउन लाइन में बंगलुरू-यशवंतपुर एक्सप्रेस निकल रही थी। उसी दरम्यान चालक ने लाइन के किनारे डाले गए ​गिट्टी के डस्ट को उड़ते हुए देखा तो उसे ट्रेन में आग लगने का संदेह हुआ। चालक को लगा कि धुआं निकल रहा है। उसने ट्रेन रोक दी। यह सूचना मिलते ही पैसेंजर्स में हड़कम्प मच गया, जिसको जिधर से मौका मिला। वहीं से ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। उसी समय अप लाइन में ईएमयू ट्रेन जा रही थी। ट्रैक पर कूदे पैसेंजर्स उसी ट्रेन की चपेट में आ गए। 

ट्रेन एक्सीडेंट में इनकी मौत

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद रेलवे ट्रैक का दृश्य ​वीभत्स था। ट्रैक पर शव बिखरे दिखे। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। ट्रैक पर यात्रियों के जूते—चप्पल बिखरे पाए गए। जान गंवाने वाले 2 यात्रियों की पहचान हो गई है। ट्रैक पर प्राप्त आधार कार्ड के मुताबिक, एक मृतक सासाराम कटिहार, बिहार के रहने वाले मनीष कुमार हैं। दूसरे मृतक जमुई निवासी सिकंदर हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन मौके पर है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

ये भी पढें-Delhi News: दिल्ली सीएम को झटका, डाक्टर सुसाइड केस में आप विधायक प्रकाश दोषी करार...

click me!