ई-साइकिल से घूमिए नोएडा शहर, जल्द शुरू होगी सुविधा और कर सकेंगे ऑनलाइन बुक

By Team MyNationFirst Published Oct 9, 2020, 8:37 PM IST
Highlights

फिलहाल ये सुविधा दिल्ली में है और अब इसकी सफलता के बाद अब इसे राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा में भी शुरू किए जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक ई साइकिल की सुविधा जल्द शुरू होगी। 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा शहर में कुल 62 डॉकिंग स्टेशनों में ई साइकिल की सुविधा मिल सकेगी। ये सुविधा डीएमआरसी और एनएमआरसी स्टेशनों के अलावा शहर के सभी अहम स्थानों पर मिल सकेगी इस में अस्पताल, सिटी सेंटर, पुलिस स्टेशन, सैमसंग कंपनी, बैंक, हाउसिंग सोसाइटी, मॉल्स और यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

फिलहाल ये सुविधा दिल्ली में है और अब इसकी सफलता के बाद अब इसे राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा में भी शुरू किए जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक ई साइकिल की सुविधा जल्द शुरू होगी। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण काम कर रहा है और इसको 'ई साइकिल डॉकिंग स्टेशन' का नाम दिया गया है। प्रोजेक्ट में आम लोग ऐप के जरिये ई साइकिल बुक कर शहर में घूम सकेंगे। फिलहाल नोएडा शहर में कुल 62 डॉकिंग स्टेशन बनाये जाने की योजना है जहां पर ये ई साइकिल की सुविधा मौजूद रहेगी।

ये सुविधा डीएमआरसी और एनएमआरसी स्टेशनों के अतिरिक्त शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर मौजूद होगी। जानकारी के मुताबिक ये सुविधा अस्पताल, सिटी सेंटर, पुलिस स्टेशन, बैंक, शहर की कुछ सोसाइटी, मॉल्स और यूनिवर्सिटी समेत अहम स्थानों पर मिलेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने एक कंपनी से करार किया है और प्राधिकरण प्रोजेक्ट के सभी बिंदुओं पर अध्ययन कर रही है। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा टेंडर निकाला जाएगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के तहत 62 डॉकिंग स्टेशन के निर्माण की लागत 1.28 करोड़ रुपये आने की संभावना है और सभी मेट्रो स्टेशनों और अन्य जगहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नोएडा शहर 62 डॉकिंग स्टेशनों पर 620 साइकिल मौजूद रही हैं और हर स्टेशन पर 10 साइकिलें रहेंगी। जबकि ई साइकिल को रिचार्ज करने के लिए करीब 20 से अधिक स्टेशनों पर चाजिंर्ग पॉइंट्स भी रहेंगे।  इन ई-साइकिल को ऐप के जरिये बुक कर सकेंगे, जिसके लिए यात्री को एक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा साइकिल पर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा ताकि साइकिल की लोकेशन का पता लगाया जा सके।
 

click me!