mynation_hindi

बिहार में चुनाव से पहले जदयू और राजद में ट्रबल, जानें कौन है मेकर और कौन शूटर

Published : Jan 26, 2020, 08:03 AM IST
बिहार में चुनाव से पहले जदयू और राजद में ट्रबल, जानें कौन है मेकर और कौन शूटर

सार

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य की मुख्य दोनों पार्टी जनता दल यूनाइटेड और  राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों दल विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों में पोस्टरों के जरिए लड़ रहे हैं। राज्य में दोनों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है।

पटना। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड और विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के बीच जबरदस्त पोस्टर वार चल रहा है। जहां जदयू खुद को राज्य में ट्रबल शूटर कह रही है और राजद को ट्रबर मेकर तो यही दावा राजद कर रही है। नीतीश कुमार की पार्टी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में राज्य को गर्त में पहुंचा दिया था और वह राज्य को विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं।

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य की मुख्य दोनों पार्टी जनता दल यूनाइटेड और  राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों दल विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों में पोस्टरों के जरिए लड़ रहे हैं। राज्य में दोनों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। जहां राजद पोस्टरों के जरिए नीतीश के कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं वहीं जदयू भी लालू प्रसाद यादव को निशाना बनाते हुए दावा कर रही है कि लालू के कार्यकाल में राज्य गर्त में चला गया था और राज्य का विकास रूक गया था।

हालांकि माना जा रहा है कि राज्य में पोस्टर वार की शुरूआत जदयू ने की और उसने पूरे पटना शहर में राजद के खिलाफ पोस्टर लगाए वहीं इसका जवाब देते हुए राजद ने जदयू कार्यालय के सामने ही पोस्टर लगा दिया। जदयू ने पहला पोस्टर पार्टी कार्यालय के सामने लगाया और जिसमें स्लोगन लिखा था 'ठीके तो है नीतीश कुमार'। इसका जवाब भी राजद ने दिया। लेकिन अब राज्य में ट्रबल मेकर और ट्रबल शूटर को लेकर दोनों के बीच शब्दों के बाण चलने शुरू हो गए हैं और पोस्टर वार शुरू हो गया है। जदयू ने लालू प्रसाद यादद को राज्य का ट्रवल मेकर बताया है

जबकि नीतीश कुमार को ट्रवल शूटर। जदयू का कहना है कि राज्य में लालू प्रसाद यादव परिवार के भ्रष्टाचार का इलाज नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार ने लालू परिवार की ऐसी सर्जरी की कि अब छटपटाहट में नीतीश कुमार पर बेतूका आरोप लगा रहे हैं। जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें लालू यादव के हाथ में किताब दिखाई गई है और जिस में लिखा है 'अपराध गाथा.' और पोस्टर में ट्रेन भी दिखाई गई है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण