महाराष्ट्र के सांगली और जलगांव महानगर पालिका के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों महानगर पालिकाओं की 153 सीटों पर 754 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। सांगली में 78 और जलगांव में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहीं थी।
महाराष्ट्र के सांगली और जलगांव महानगर पालिका के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों महानगर पालिकाओं की 153 सीटों पर 754 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। सांगली में 78 और जलगांव में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहीं थी।
दोनों ही महानगर पालिकाओं में बीजेपी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन और शिवसेना को बूरी तरह पछाड़ते हुए मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया। सांगली की 78 सीटों में से 41 सीटें बीजेपी ने जीत ली हैं तो वहीं जलगांव की 75 सीटों में 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है
सांगली महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 78 में से 41 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है वहीं कांग्रेस को 20 और एनसीपी को 15 सीटों पर जीत मिली है। जबकि शिवसेना को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली और उसका सुपड़ा साफ हो गया है।
स्वाभिमानी आघाडी और निर्दलीय को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। सांगली मिरज महानगरपालिका बनने के बाद से ही इस पर कांग्रेस का कब्जा था। लेकिन इस बार कांग्रेस को हार का का सामना करना पड़ा है।
जलगांव नगर निगम में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है. जलगांव की 57 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस गठबंधन को एक भी सीनही मिली। जलगांव नगरनिगम की 75 सीटों पर हुए चुनाव में से शिवसेना को कुल 13 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि ओवैसी की पार्टी एमआईएम के 3 उम्मीदवार जीते हैं। यहां से निर्दलीय 2 उम्मीदवार भी जीते हैं।