ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें गिरीं, 3 की मौत कई लोगों के फंसे होने की आशंका

 |  First Published Jul 18, 2018, 9:08 AM IST

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि, लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें ढह जाने इमारत में मौजूद कई लोग दब गए हैं। प्राशासन ने अभी तक तीन लोगों के शव मिलने की पूष्टि की है। घटना ग्रेटर नोएडा के शाह बेरी गांव में शाम नौ बजं के क़रीब हुआ। ढहने वाली इमारतों में से एक निर्माणाधीन थी जबकि दूसरी वाली दो साल पहले बनकर तैयार हुई थी।

मौक़े पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की संख्या 10 हो सकती है। मलबा हटने के बाद मरने वालों की संख्या भड़ सकती है। बताया जा रहा है कि दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए तुरंत जिलाधिकारी से बात की। सीएम ने एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को तेज करने का निर्देश दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि, लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम

हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे एक पुरानी इमारत  पास में बन रही एक निर्माणाधीन इमारत के उपर गिर पड़ी। जिसके कारण इमारत के अंदर मौजूद लोग दब गए। दबे लोगों में कुछ मजदूर बताए जा रहे हैं जो बन रही इमारत में काम करते थे। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की 2 टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। क्रेन के सहारे मलबे को हटाने का काम जारी है।

click me!