राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार को वोटिंग चल रही है। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा लाइन में खड़े होकर वोटिंग कर रहे हैं। उसी बीच दुखद खबर आ रही है। मतदान के लिए लाइन में खड़े दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार को वोटिंग चल रही है। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा लाइन में खड़े होकर वोटिंग कर रहे हैं। उसी बीच दुखद खबर आ रही है। मतदान के लिए लाइन में खड़े दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। दोनों व्यक्तियों की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है। दोनों ही अपने मत का प्रयोग करने से पहले परलोक सिधार गए।
इन जगहों पर हुई दो बुजुर्गों की मौत
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में वोटिंग के दौरान मौत की ये खबर झालावाड़ और उदयपुर जिले से आयी है। जानकारी के अनुसार, एक घटना झालावाड़ जिले के मोलक्या कलां क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र पर घटी। वोटिंग के लिए 70 साल के एक बुजुर्ग लाइन में लगे थे। अचानक खड़े-खड़े ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक बूथ से आई। वहां पर लाइन में लगे 68 साल के बुजुर्ग की भी मतदान से पहले मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आ गया था।
दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग
वैसे राजस्थान इलेक्शन में दोपहर एक बजे तक करीबन 40 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। सुबह 12 बजे तक प्रदेश भर में 25 जगहों पर वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है। हालंकि उन मशीनों को बाद में सही कर दिया गया। वोट डालने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग वोटर भी उत्साह मे हैं। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है।
ये भी पढें-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार 7 राज घराने, जानिए कौन-किस दल के साथ...