mynation_hindi

पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, टकराने से बचे दो विमान

Published : Mar 17, 2019, 01:14 PM ISTUpdated : Mar 17, 2019, 01:17 PM IST
पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, टकराने से बचे दो विमान

सार

पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की एक नापाक हरकत की वजह से आसमान में दो विमान आमने सामने आ गए।

पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की एक नापाक हरकत की वजह से आसमान में दो विमान आमने सामने आ गए। लेकिन भारतीय पायलट की सजगता और ट्रैफिक कोलिजन अवाइंडेंस सिस्टम्स (टीसीएएस) उपकरण चालू हो गए से विमान टकराने से बाल-बाल बच गए। जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान बच गयी।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई में दोपहर को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आपस में टकराने से बच गईं। क्योंकि कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम की वजह से दोनों जहाज आपस में टकराने से बच गए। अगर भारतीय विमान का पायलट ज्यादा सजग न होता तो दोनों विमान टकरा सकते थे। ये विमान महज कुछ ही सेंकेंड की दूरी पर थे और एक दूसरे के सामने आने ही वाले थे। पुलवामा हमले और भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी के बाद अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

जिसके कारण मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब एयर फ्रांस का बोइंग-777 विमान पेरिस की तरफ जा रहा था और यह 32,000 फीट की ऊंचाई पर था और उसी दौरान एतिहाद एयरबस 320 अबु धाबी से काठमांठू के रास्ते पर था और यह विमान 31,000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद दोनों विमान आमने सामने आने वाले थे क्योंकि पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एतिहाद फ्लाइट से 33,000 फीट की ऊंचाई पर जाने को कहा।

जबकि उसी वक्त उल्टी दिशा से आ रहे एयर फ्रांस की फ्लाइट के सामने आ गया। दोनों विमान एक-दूसरे से केवल तीन नॉटिकल मील की दूरी पर थे। लिहाजा दोनों विमानों को ट्रैफिक कोलिजन अवाइंडेंस सिस्टम्स (टीसीएएस) उपकरण चालू हो गए और ये विमान आपस में टकराने से बच गये। हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को खोला नहीं है और वह सोमवार को इसे खोलने की बात कर रहा है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण