सोने के खरीदार कृपया ध्यान दें, जल्द ही और कम हो सकती है सोने की कीमत

By Team MyNation  |  First Published Mar 17, 2019, 12:01 PM IST

देश में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान महीने मार्च में ही घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 1865 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ गयी है। बाजार के जानकारों का कहना कि जल्द ही सोने की कीमत में और कमी आएगी। लिहाजा खरीदार थोड़ा और इंतजार करें।

नई दिल्ली।

देश में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान महीने मार्च में ही घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 1865 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ गयी है। बाजार के जानकारों का कहना कि जल्द ही सोने की कीमत में और कमी आएगी। लिहाजा खरीदार थोड़ा और इंतजार करें।

असल में देश में सोने की कीमत में कमी का सबसे बड़ा कारण डालर के मुकाबले रुपये का मजबूत होना है। इसके साथ ही स्टॉक मार्केट का मार्च के महीने में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण निवेशकों ने सोने के बजाय शेयर में पैसा लगाना बेहतर समझा। लिहाजा बाजार में निवेश के कई अवसर उपलब्ध होने के कारण निवेशक सोने में निवेश नहीं कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्च के महीने में ही सोने की कीमत में 15 सौ रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इसकी तुलना में घरेलू सर्राफा बाजार में मार्च महीने में सोने की कीमत 1865 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हुई है।

बाजार के जानकार कहते हैं कि अभी सोने की कीमत में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ सकती है। वर्तमान में सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें गिरकर 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक आने की उम्मीद लगाई जा रही है। शेयर बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों का रुझान सोने में कम हो सकता है।  भारतीय रुपये में आई मज़बूती के चलते भी सोने की कीमतों पर दबाव रहेगा वहीं शेयर बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों का रुझान सोने में कम हो सकता है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 20 फरवरी को 34975 रुपये प्रति दस ग्राम थी और अब वही 33,110  रुपये हो गयी है। 

हालांकि आगामी महीनों में शादी का सीजन होने के बावजूद सोने की डिमांड में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं डॉलर भी अब अन्य करेंसीज़ के मुकाबले कमज़ोर हो रहा है। जिसके कारण सोने की कीमतें गिर रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 15 दिन में भी सोने की कीमतों में दबाव बढ़ने की उम्मीद है। बाजार के जानकारों के मुताबिक फरवरी में सोने के आयात में गिरावट देखने को मिली है, इस दौरान इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

click me!