उद्धव को मिली राहत, चुनाव आयोग ने दी विधान परिषद चुनाव कराने की अनुमति

By Team MyNation  |  First Published May 1, 2020, 1:41 PM IST

चुनाव आयोग शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद(एमएलसी) के लिए चुनाव कराने की अनुमति दे दी। आयोग ने तय किया कि विधान परिषद के चुनाव 27 मई से पहले  होंगे। चुनावों के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने होंगे। राज्य में परिषद की खाली नौ सीटों पर चुनाव होना है और 21 दिनों के बाद यानी 27 मई से पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ी  राहत दी है। आयोग ने राज्य में 27 मई से पहले महाराष्ट्र विधान परिषद कराने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।  इसके लिए कल ही राज्य के राज्यपाल ने परिषद के चुनाव कराने की सिफारिश की थी।

चुनाव आयोग शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद(एमएलसी) के लिए चुनाव कराने की अनुमति दे दी। आयोग ने तय किया कि विधान परिषद के चुनाव 27 मई से पहले  होंगे। चुनावों के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने होंगे। राज्य में परिषद की खाली नौ सीटों पर चुनाव होना है और 21 दिनों के बाद यानी 27 मई से पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आयोग ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर चुनाव कराने निर्णय लिया राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव कराने का अनुरोध किया था।  

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इस आधार पर उन्हें विधानसभा और परिषद का सदस्य होना जरूरी है। लेकिन अभी तक वह किसी भी सदन के सदस्य नही। लिहाजा राज्य सरकार ने कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल कोटे से ठाकरे को परिषद में नामित करने के लिए प्रस्ताव भेजा था।  लेकिन राज्यपाल कोश्यारी ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया।

इसके बाद राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ये जता दिया कि वह राज्यपाल के कोटे से ठाकरे को नामित नहीं करेंगे। हालांकि दो दिन पहले ही एनसीपी चीफ शरद पवार की उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई और उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी थी। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करेगा।

click me!