सियासत में उलझी है उद्धव ठाकरे सरकार, रोज मर रहे कोरोना से सैकड़ों लोग

By Team MyNation  |  First Published Sep 11, 2020, 8:17 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना  के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। राज्य में राज्य सरकार सियासत है और कंगना मामले को लेकर सहयोगी दलों की किरकिरी बनी हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुंच गया है और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान 448 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है। राज्य में मुंबई के बाद कोरोना पुणे और ठाणे समेत अन्य जिलों की तरफ बढ़ रहा है और इसे रोकने में अभी तक राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार विफल साबित हुई है।

राज्य की राजधानी मुंबई के झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना के 11 और नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई। जबकि अब तक 2478 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।  वहीं बीएमसी की महापौर किशोरी पेडनेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि त्वरित एंटीजन जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
 

click me!