mynation_hindi

उग्रवादी संगठन उल्फा के लिए भर्तियां कराने वाला गिरफ्तार

Published : May 18, 2019, 11:04 AM IST
उग्रवादी संगठन उल्फा के लिए भर्तियां कराने वाला गिरफ्तार

सार

असम में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वहां के कुख्यात उग्रवादी संगठन उल्फा के लिए भर्तियां कराने वाला  गिरफ्त में आ गया है

गुवाहाटी: पिछले दिनों असम की राजधानी गुवाहाटी में जू रोड पर मॉल के बाहर ग्रेनेड से धमाका किया गया। जिसके बाद प्रशासन के कान खड़े हुए हैं। क्योंकि असम में उग्रवादी संगठन उल्फा की आहट काफी दिनों बाद सुनाई दी है। 

पुलिस ने जब गुवाहाटी ब्लास्ट की जांच आगे बढाई तो पता चला कि यहां उल्फा के लिए भर्तियां कराने वाला गैंग सक्रिय है। इन्हीं लोगों ने विस्फोट कराने से पहले मॉल में रेकी भी की थी। 
जिसके बाद गुवाहाटी पुलिस ने उल्फा के लिए भर्तियां करने वाले इंद्रमोहन बोरा नाम के स्लीपर सेल से जुड़े शख्स को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी नागांव इलाके से हुए है।  
इंद्रमोहन बोरा के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच से पता चला है कि वह उल्फा सरगनाओं के संपर्क में भी था। 
वह विस्फोट से पहले कई बार मॉल के आसपास जाता रहा और वहां की पूरी रेकी की। 

इससे पहले पुलिस ने कल यानी गुरुवार को भी उल्फा के एक सदस्य राजगुरु और एक महिला को गिरफ्तार किया था। यह महिला टीवी अभिनेत्री और लेखिका जाह्नवी सैकिया हैं। 

गुवाहाटी के पंजबाड़ी में जाह्वी सैकिया के घर से 20 किग्रा गनपाउडर, एक 9 मिमी पिस्टल, 25 कारतूस के साथ साथ उल्फा से जुड़ा साहित्य भी बरामद किया गया है। यह विस्फोटक और जू रोड पर हमले से जुड़ा साजो सामान राजगुरु ने ही जुटाया था। 
इन गिरफ्तारियो के बाद उम्मीद की जा रही है कि असम में उल्फा का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया जाएगा। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित