कानपुर के बंशीधर तंबाकू कंपनी लिमिटेड के यहां 29 फरवरी को पड़ी आईटी रेड के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। जिसमें कंपनी मालिक की ओर से एक बड़ी पान मसाला कंपनी को माल बेचना बताया जा रहा है। यही कदम केके मिश्रा के गले की फांस बन गया है। आईटी टीम अब उस पान मसाला कंपनी पर भी रेड की तैयारी में है।
नई दिल्ली। कानपुर के बंशीधर तंबाकू कंपनी लिमिटेड के यहां 29 फरवरी को पड़ी आईटी रेड के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। जिसमें कंपनी मालिक की ओर से एक बड़ी पान मसाला कंपनी को माल बेचना बताया जा रहा है। यही कदम केके मिश्रा के गले की फांस बन गया है। आईटी टीम अब उस पान मसाला कंपनी पर भी रेड की तैयारी में है। आईटी की पूछताछ में केके मिश्रा ने कई राज तो उगले लेकिन कई राज से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है।
29 फरवरी को एक साथ कई ठिकानों पर पड़ी आईटी रेड
आयकर विभाग की टीम ने 29 फरवरी को बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक केके मिश्रा के गुजरात और दिल्ली स्थित घरों, कानपुर के दफ्तरए गुजरात के उंझा वाली फैक्ट्रीए गुंटूर में स्थित कंपनीए जहां से बंशीधर कंपनी माल खरीदती हैए में एक साथ छापा मारा। बंशीधर तंबाकू लिमिटेड कंपनी पर आरोप है कि कंपनी में बिना किसी कागजी प्रक्रिया के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा है। मात्र एक शिकायत पर जांच करने पहुंची आई टीम टीम को कई चैंकाने वाले डाक्यूमेंट और साजोसामान से रूबरू होना पड़ा। तंबाकू कारोबारी की अथाह दौलत देखकर आईटी टीम खुद हैरान रह गई। उसकी और उसके परिवार के लग्जरी शौंक, लग्जरी गाड़ियां और अन्य साजो सामान चैकाने वाले थे। इस मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब उस पान मसाला ग्रुप पर भी एक्शन लेने की योजना में है।
सेहत का हवाला देकर आईटी के सवालों से बचने का केके मिश्रा ने किया प्रयास
कानपुर के रहने वाले बंशीधर तंबाकू ग्रुप के मालिक के के मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 29 फरवरी को रेड मारी थी। 2 मार्च को भी केके मिश्रा ने अपनी सेहत खराब होने को बात कहकर अधिकारियों के सवाल से बचने की कोशिश की थी। एक मार्च को इनकम टैक्स ने केके मिश्रा के कई अलग.अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें 60 से 70 करोड़ की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियांए 2ण्5 करोड़ रुपए की हीरे जड़ी हुई घड़ीए 4ण्5 करोड़ रुपए कैश मिला था। इसके अलावा चार महंगी घड़ियां और भी मिलीं है। जिनकी कीमत अभी नहीं स्पष्ट हुई है।
25 करोड़ की टर्नओवर वाही कंपनी के मालिक के पास निकली अरबों की संपत्ति
जांच के दौरान केके मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी का टर्नओवर 20.25 करोड़ रुपए मात्र है। लेकिन जब आईटी टीम ने महंगी गाड़ियों के बारे में प्रश्न किया तो वो मौन हो गए। बरामद 60.70 करोड़ की कीमत वाली गाड़ियों में 16 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटमए मैकलारेनए लेम्बोर्गिनी और फरारी जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। ये गाड़ियां केके मिश्रा के बेटे शिवम मिश्रा के दिल्ली के बसंत बिहार वाले बंगले से मिली हैं। इन सभी गाड़ियों का नंबर भी 4018 है। अब तक अरबों की संपत्ति की बरामदगी देख आईटी टीम की आंखे फटी की फटी रह गईं।
ये भी पढ़ें....
KANPUR IT RAID: 4018 नंबर तम्बाकू कारोबारी के लिए सिर्फ लकी या कुछ और...
Last Updated Mar 3, 2024, 3:14 PM IST