UP News: अधिवक्ता की सगाई में Twist...युवती ने रोका तो भड़क गए घरवाले...खूब चले लात-घूंसे...जानें वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 02, 2024, 11:23 AM IST
UP News: अधिवक्ता की सगाई में Twist...युवती ने रोका तो भड़क गए घरवाले...खूब चले लात-घूंसे...जानें वजह

सार

डैंपियर नगर मथुरा में स्थित एक होटल में रविवार की रात एक अधिवक्ता की सगाई समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। कार्यक्रम में पहुंची एक महिला अधिवक्ता ने सनसनीखेज आरोप वर पक्ष के साथ-साथ कन्या पक्ष को भी असहज कर दिया। कुछ देर बहसबाजी के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। फिर जमकर लात घूसे चले। 

मथुरा। यूपी के डैंपियर नगर मथुरा में स्थित एक होटल में एक अधिवक्ता की सगाई समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। कार्यक्रम में पहुंची एक महिला अधिवक्ता ने सनसनीखेज आरोप वर पक्ष के साथ-साथ कन्या पक्ष को भी असहज कर दिया। कुछ देर बहसबाजी के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पीड़िता ने शहर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। 

युवती के आरोप सुन वर-कन्या दोनों पक्ष के लोग हो गए असहज
डैंपियर नगर में स्थित होटल में रविवार को अधिवक्ता और उसके परिवार के लोग जुटे थे। कन्या पक्ष के लोग भी पहुंच गए थे। सगाई का कार्यक्रम शुरू हो गया था। रात के करीब 7:30 बज रहे थे, तभी एक युवती अपनी बहन और मां-बाप के साथ होटल के उस स्थान पर पहुंची जहां सगाई समारोह चल रहा था। वहां बैठे लोगों के बीच युवती की तेज आवाज ने सभी का ध्यान उसकी तरफ खींच लिया। युवती ने सीधे कन्या पक्ष की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि जिस लड़के के साथ आप सगाई कर रहे हैं, वो पहले से शादी शुदा है।

दूल्हे के घरवालों से हुई मारपीट, हंगामा
यह सुनकर कन्या पक्ष के साथ-साथ वर पक्ष के लोग भी चौंक पड़े। लड़की ने दावा किया कि वह मांट की रहने वाली है और वकालत करती है। 6 माह पहले ही उन दोनों ने शादी की है। अब लड़का धोखा देकर दूसरी जगह सगाई कर रहा है। लड़की के ये आरोप सुनकर वहां खलबली मच गई। लड़के के मां-बाप एवं अन्य लोग लड़की से बातचीत करने लगे। उसे समझाने का प्रयास किए लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। माहौल गरम हो गया और मारपीट शुरू हो गई। होटल के अंदर से लेकर बाहर तक हंगामा होने लगा। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: 2 बच्चों संग पत्नी को मार डाला...3 दिन तक लाशों के साथ सोता रहा POP कारीगर...Shocking Reason

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली