मैनपुरी में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस -वे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, कोलकाता के चार युवकों की मौत

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Feb 25, 2024, 12:53 PM IST

मैनपुरी में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में एक कार घुस गई। जिससे कार  सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चारों लड़के कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां रविवार को सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में एक कार घुस गई। जिससे कार  सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची इलाकाई पुलिस ने कार में फंसे चारों शव को बाहर निकलवाया और पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मैनपुरी जनपद के कुर्रा थाना अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी। माइलस्टोन 97 किलोमीटर पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार अचानक घुस गई। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए।


कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। कार सवार चारों लोग उसी में फंसे हुए थे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान जीशान अहमद पुत्र अब्दुल, आदिल निवासी रामनगर लाइन गार्डन, रीच, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, अमन हसन पुत्र नौशाद व एक अन्य के रूप में हुई है। पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद क्रेन बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को वहां से हटवाया। उनके घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

कुर्रा थाने की पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था कार ट्रक में आकर घुस गई। स्पीड की वजह से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतकों की अभी सिर्फ पहचान हो पाई है। उनके घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अभी बहुत ज्यादा डिटेल नहीं मिला है। चारों लाश पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दी गई है। बाकी लिखा पड़ेगी कार्रवाई परिवार वालों के आने के बाद पूरी की जाएगी।

ये भी पढें...
कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी, सात बच्चों समेत 24 की मौत


 

click me!