कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। जिसमें सात मासूम बच्चे और 8 महिलाओं समेत कुल 23 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद से हड़कंप मच गया है। जिले के आला अधिकारियों की टीम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। इलाकाई पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

कासगंज जनपद के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर 24 फरवरी को सुबह तकरीबन 10.15 बजे महिलाओं एवं बच्चों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिसमें सात मासूम बच्चे और 8 महिला समेत कुल 23 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पता चलने पर इलाकाई पुलिस और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। चौतरफा चीख पुकार मच गई।

तालाब में गिरे श्रद्धालुओं को निकाल कर पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर अब तक 23 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से एटा जिले के कहा गांव के रहने वाले हैं। कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल का कहना है कि अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोगों का इलाज चल रहा है मरने वालों में 8 महिलाएं और साथ बच्चे शामिल है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली में तकरीबन 40 से 45 लोग सवार थे। सभी लोग माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गए थे। ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को बाहर निकल गया। आसपास के गांव के सैकड़ो लोगों ने पुलिस के मौजूदगी में पूरे तालाब को खंगाल डाला।

सीएम योगी नेमृतकों के परिवार को दो दो लाख , घायलों को ५० हजार की मदद देने को कहा

कासगंज सड़क हादसे को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को ₹50000 आर्थिक मदद देने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी घायलों को समुचित इलाज निशुल्क करने को कहा है। इसके साथ ही घायलों के शीर्ष स्वस्थ होने की कामना की है मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने को भी कहा है।

ये भी पढें...
बरेली में चार बच्चियों की जलकर मौत, खेलने के दौरान छत पर बनी झोपड़ी में लगी आग की वजह से हुआ हादसा