तबलीगी जमात के क्वारंटिन सेंटरों में यूपी पुलिस का पहरा

By Team MyNationFirst Published Apr 4, 2020, 12:50 PM IST
Highlights

कोरोनोवायरस संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा दिखाए गए अश्लील व्यवहार और अनुशासनहीनता का ध्यान रखते हुए गाजियाबाद में क्वारंटिन सेंटर पर पुलिस तैनात की घई है।  ताकि इनकी किसी भी तरह की हरकत और शरारत को रोका जा सके।

नई दिल्ली। संदिग्ध कोरोनोवायरस संक्रमित तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा किए जा रहे बर्ताव, अश्लील व्यवहार और अनुशासनहीनता के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेश पर क्वारंटिन सेंटरों में पुलिस तैनात करने का फैसला किया है। ताकि मेडिकल स्टॉफ को किसी तरह की दिक्कत न हो।  क्योंकि तब्लीगी जमात के सदस्य मेडिकल स्टॉफ से बदसूलकी  कर रहे हैं और इधर उधर थूक रहे हैं। जिसकी शिकायत राज्य सरकार से की गई थी। जिसके बाद राज्य की योगी सरकार ने ये फैसला किया है।

कोरोनोवायरस संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा दिखाए गए अश्लील व्यवहार और अनुशासनहीनता का ध्यान रखते हुए गाजियाबाद में क्वारंटिन सेंटर पर पुलिस तैनात की घई है।  ताकि इनकी किसी भी तरह की हरकत और शरारत को रोका जा सके। क्योंकि ऐसा कर ये मेडिकल स्टॉफ को परेशान कर रहे हैं। जिसके कारण मेडिकल स्टॉफ को इनका इलाज करने में दिक्कत हो रही है। वहीं कोरोनावायरस रोगियों के लिए बनाए गए क्वारंटिन सेंटर में रखे गए मरीजों के जमात  के लोगों के खिलाफ अश्लील व्यवहार, असहयोग और अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया था।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा सेटंरों में  सुरक्षा की आवश्यकता महसूस की गई। जिला पुलिस विभाग के अधिकारियों से एक शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया है कि जिले में स्थिति अस्पताल में कई संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीज हैं। गाजियाबाद स्थित एम.एम.जी. सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लिखा था कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कई जमात सदस्य कर्मचारियों और नर्सिंग कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे।

शिकायत में कहा गया है कि जमात के सदस्य  जिनमें से कई कोरोना संदिग्ध हैं, को महिला नर्सिंग स्टाफ के सामने अर्द्ध नग्न हालत में घूमते और अश्लील गाने गाते देखा गया।जमात के कई सदस्यों ने तंबाकू और सिगरेट की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि जमात के सदस्यों ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा दिए गए किसी भी निर्देश को नहीं सुना, और वे वार्ड में थूकते रहे। इसके बाद क्वारंटिन सेंटर पर पुलिस टीमों को तैनात किया है।
 

click me!