गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही थी और पुलिस खाली हाथ थी। लेकिन रविवार को पुलिस को सूचना मिली की इस हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी हापुड़ में है। पुलिस ने बल के साथ वहां पर दबिश दी और मसूरी के रायपुर के रहने वाले उमेश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उमेश ने एक दारोगा की पिस्टल को छिन लिया और पुलिस पर गोली चला दी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के चर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा किया है और इस मामले में अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने दारोगा की पिस्टल लूटकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उस पर गोली चला दी। जिसके बाद वह घायल हो गया। फिलहाल इस आरोपी के पकड़ने के चक्कर में यूपी पुलिस और एसटीएफ आपस में भिड़ गए। हालांकि अभी और भी कई आरोपियों को पकड़ा जाना है।
गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही थी और पुलिस खाली हाथ थी। लेकिन रविवार को पुलिस को सूचना मिली की इस हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी हापुड़ में है। पुलिस ने बल के साथ वहां पर दबिश दी और मसूरी के रायपुर के रहने वाले उमेश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उमेश ने एक दारोगा की पिस्टल को छिन लिया और पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई, जिसके बाद वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी उमेश को पुलिस हापुड़ पुलिस लाइन ले जा रही थी। हालांकि उमेश की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस ने श्रेय लेने के लिए होड़ मच गई। एक तरफ हापुड़ पुलिस ने दावा किया कि उसने उमेश को गिरफ्तार किया वहां एसटीएफ भी यही दावा कर रही थी। लिहाजा रात को हापुड़ पुलिस इस पर प्रेस कांफ्रेंस नहीं कर सकी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमेश बुलंदशहर के रायपुर का निवासी है और मिर्ची गैंग से जुड़ा हुआ है।
इस गैंग का सरगना आशू बताया जाता है जो अभी भी फरार है। गौरतलब है कि इस साल शुरूआत में 6 जनवरी को नोएडा में गौरव चंदेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस पर जबरदस्त दबाव था और इसके लिए नोएडा पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया था।