बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमले, पीछे हटने को तैयार नहीं है ईरान

By Team MyNationFirst Published Jan 9, 2020, 9:20 AM IST
Highlights

माना जा रहा है कि ईरान मौजूदा हालात से किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है। ईरान पहले ही कह चुका है कि वह अमेरिका से अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेगा। वहीं कल ईरान ने अमेरिकी दूतावास के बाद राकेटों से हमला किया था। ईरान ने दावा किया था कि इसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे जाने की खबर है।  हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से शांति की बात कही थी। 

माना जा रहा है कि ईरान मौजूदा हालात से किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है। ईरान पहले ही कह चुका है कि वह अमेरिका से अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेगा। वहीं कल ईरान ने अमेरिकी दूतावास के बाद राकेटों से हमला किया था। ईरान ने दावा किया था कि इसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लेकिन बाद में अमेरिका ने कहा कि ईरानी हमले में अमेरिकी दूतावास को नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही किसी की मौत हुई है।

अमेरिका ने कहा कि उनकी सेना अलर्ट थी।  जिसके कारण इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आज एक बार फिर अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर बगदाद के ग्रीन जोन के अंदर दो कत्युशा रॉकेट दागे गए हैं। इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है और अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पिछले शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास पर हमले की जिम्मेदारी इराक में मौजूद ईरान समर्थित आतंकी गुट ने ली थी। फिलहाल इराकी सेना ने इसकी पुष्टि कि है कि बगदाद के ग्रीन जोन के अंदर दो कत्युशा रॉकेट दागे गए हैं।

यहां पर अमेरिकी दूतावास भी है। ये हमला दूतावास से 100 मीटर के दायरे में गिरा। इस हमले के वक्त ग्रीन जोन के अंदर सायरन बज रहे थे।  गौरतलब है कि ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सेना कैंप में बुधवार को 22 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को ही ईरान से शांति की पहल करने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया है अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाहता है। वहीं ईरान अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
 

click me!