लड़की के पिता की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि दोनों युवकों ने लड़की का अपहरण कर के उसे जंगल में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया है। और जब लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
उत्तर प्रदेश के शामली में एक 17 साल की लड़की ने अपने ही गांव के दो लड़कों पर अपहरण और रेप का आरोप लगाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवां गांव के रहने वाले सचिन और शौकत नाम के दो युवकों ने लड़की का अपहरण किया और उसके साथ रेप किया।
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि दोनों युवकों ने लड़की का अपहरण कर के उसे जंगल में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया है। और जब लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
परिवार वालों ने बताया कि लडकी पास के रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।