वाराणसी। भोले बाबा की नगरी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को फिर शाम 7 बजे पहुंचे। यह उनका 44वां वाराणसी दौरान हS। जिसमें वह बाबा विश्वनाथ की शयन आरती करके आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत का आशीष मांगने आए हैं। इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। पूजन से पहले वह बाबतपुर एयरपोर्ट से काशीविश्वनाथ मंदिर तक करीब 30 किमी. रोड शो किया।

प्रधानमंत्री का काशी में शंखध्वनि के मध्य भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम 7 बजे के बाद काशी पहुंचे। इस दौरान शंख ध्वनि और ढोल नगाड़े के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम के दौरे को लेकर लोग काफी उत्साह से लबरेज थे। पीएम मोदी के पहुंचने से करीब दो-तीन घंटे पहले से ही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों ने पीएम की तस्वीर वाले पोस्टर के साथ महिलाओं ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत भी गाए। इस दौरान काशी वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

 

पीएम मोदी करेंगे बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक, शयन आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को पड़ने वाले सिद्ध योग में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने आए हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार काशी आए हैं। उनका स्वागत करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही वाराणसी पहुंच चुके थे। भाजपा की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 प्वाइंट बनाए हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर ढोल, नगाड़े बजेंगे। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया जाएगा।

रविवार की सुबह दस बजे पीएम मोदी जाएंगे आजमगढ़
काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बीच लहरतारा स्थित कैंसर हास्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और बीएलडब्ल्यू प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया जाएगा। दूसरे दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे आजमगढ़ से वापस लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे आएंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें....

PM Modi News:काजीरंगा में हाथी की सवारी, विश्व की सबसे लंबी सुंरग का उद्घाटन , और बहुत कुछ करेंगे प्रधानमंत्री