यूपी के मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कालोनी में मोबाइल ब्लास्ट से आग लग गई। जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
मेरठ। यूपी के मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कालोनी में मोबाइल ब्लास्ट से आग लग गई। जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। शनिवार देर रात मोबाइल फटने के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि उसकी चिंगारी से घर के सोफा, पर्दे और कपड़े में जाकर गिरी। जिससे आग लग गई।
किराए पर रहकर मजदूरी करता था मुजफ्फरनगर परिवार
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गांव निवासी जॉनी अपनी पत्नी बबीता और 4 बच्चों कल्लू (5 ), गोलू (6), निहारिका (8) और सारिका (12) के साथ मेरठ की जनता कॉलोनी में पप्पू के मकान में किराए पर रहता है। जॉनी मजदूरी करके परिवार चलाता है। होली के चलते जॉनी शनिवार को घर पर था। शाम को जॉनी और बबीता रसोई में गुझिया-पापड़ बना रहे थे। चारों बच्चे कमरे में खेल रहे थे। वहीं पर मोबाइल चार्जिंग में लगा था। तभी चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुई। जिससे मोबाइल में धमाका हुआ और पूरे कमरे में आग फैल गई।
बच्चों को घिरा देख आग में कूद पड़े मां-बाप
धमाके के दौरान निकली चिंगारी कमरे में रखे फोम के गद्दों और पर्दें तक पहुंच गई। जिससे भीषण आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से आग इतना विकराल रूप धारण कर ली कि फायर ब्रिगेड को उसे बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। उससे पहले आग की लपटों में घिरे बच्चों को बचाने के चक्कर में मां बबिता और पिता जॉनी गंभीर रूप से जल गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान निहारिका और गोलू की रात 2.00 बजे मौत हो गई। सारका ने सुबह 4.00 बजे और सबसे छोटे बेटे कल्लू ने सुबह 10.00 बजे दम तोड़ दिया।
शॉट सर्किट से लगी आग
घायल जॉनी ने बताया कि आग की लपटें देख बच्चे चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिए। धमाके और बच्चों का शोर सुनकर वह दोनों कमरे की तरफ भागे। आग की लपटों में बच्चों को घिरा देख उनके प्राण सूख गए। वह दोनों आग में कूद पड़े। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे। तब पुलिस को खबर दी गई। पल्लवपुरम पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे बच्चों और उनके मां-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। डॉक्टर के मुताबिक बच्चे लगभग 70% और उनके मां-पिता भी 50% झुलसे हैं।
ये भी पढ़ें.....
Delhi News: छात्रा के Abnormal Man कहने पर भड़का सब्जी विक्रेता, कर डाला ये हाल, CCTV फुटेज वायरल