नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक सब्जी वाले ने मामूली बात पर एक छात्रा पर  दिनदहाड़े एक लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। CCTV फुटेज में सब्जी विक्रेता की सारी हरकत कैद हो गई। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सब्जी विक्रेता ने बताया कि छात्रा ने उसे मानसिक रोगी कहा था। जिससे उसे गुस्सा आ गया। 

सब्जी विक्रेता ने दौड़ाकर किया चाकू से हमला
दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस के मुताबबिक नार्थ कैंपस के समीप हैडसन लेन पर यह घटना 22 मार्च को घटी। जहां एक 22 वर्षीय युवक अमन सब्जी का ठेला लगाता है। पुलिस के अनुसार अमन अपने सब्जी के ठेले पर था, तभी एक छात्रा वहां पहुंची और कुछ खरीददारी करने लगी। इसी बीच अमन के व्यवहार को देखते हुए उसे छात्रा ने असामान्य आदमी (मानसिक रोगी) कह दिया। जिससे सब्जी विक्रेता अमन को गुस्सा आ गया। उसने गुस्से में सब्जी काटने वाले चापड़ से छात्रा पर हमला करना शुरू कर दिया।

 

राहगीरों ने छात्रा को बचाया, अस्पताल में भर्ती
उधर से गुजर रहे लोगों ने सब्जी विक्रेता की हरकत देखी तो उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह मान नहीं रहा था। जब कई लोग इकट्ठा हो गए तो सब्जी विक्रेता वहां से भाग निकला। यह पूरी घटना वहां पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल भेजा। उसके घरवालों को खबर दी।  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
Rajasthan News: जंगलराज! 8 घंटे...7 मर्डर...5 को तो थाने के पास ही डंपर से रौंद डाला, कातिल फरार, पुलिस बेखबर