UP News: पड़ोसी रखता था पत्नी पर बुरी नजर...भतीजे ने दी सलाह...चाचा ने ईंट से कूंच डाला, दहल गया दिल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 19, 2024, 04:02 PM IST
UP News: पड़ोसी रखता था पत्नी पर बुरी नजर...भतीजे ने दी सलाह...चाचा ने ईंट से कूंच डाला, दहल गया दिल

सार

प्रिंस ने गुलशन को सलाह दिया कि एक दिन कही बुलाकर जाओ और मारकर फेंक दो। भतीजे की सलाह पर गुलशन 10 मार्च को संजू को प्लास्टिक खरीदने के बहाने बसखारी ले गया। वहां पर उन दोनों ने पहले शराब पी। फिर गुलशन ने ईंट से संजू के सिर, चेहरे, गले में मारकर मौत के घाट उतार दिया।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले का एक व्यक्ति अपने भतीजे के बहकावे में आकर कातिल बन गया। खून से सने हाथ लेकर वह पिछले एक हफ्ते से भागा-भागा फिर रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर संजू हत्याकांड का मंगलवार को खुलासा कर दिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने हत्या की जो वजह बताई है, वह और चौंकाने वाली है। पुलिस अब उसके भतीजे की तलाश कर रही है।

10 मार्च को लापता हुए युवक की 3 दिन बाद गेहूं के खेत में मिली थी लाश
आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज कस्बा पुरानी बाजार निवासी संजू उर्फ गंजू 10 मार्च को घर से बसखारी जाने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसकी मां प्रमिलला प्रजापति ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 3 दिन बाद संजू की लाश अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थानांतर्गत दुर्गीपुर गांव में गेहूं के खेत के बीच पड़ा मिला था। हत्या की बात सामने आने के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। उसके बाद गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। 

मां ने पड़ोसी पर जताई थी हत्या की आशंका
संजू की मां प्रमिला प्रजापति ने पड़ोस के गुलशन गुप्ता पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने सोमवार शाम को रानीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से गुलशन गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। उसने बताया कि संजू उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। उसने कई बार संजू को समझाया था कि वह उसकी पत्नी का पीछा छोड़ दे, लेकिन मनबढ़ हो चुका संजू मानने को तैयार नहीं था।

पुलिस आरोपी भतीजे की तलाश में जुटी
परेशान गुलशन ने यह बात अपने भतीजे प्रिंस को बताई। प्रिंस ने गुलशन को सलाह दिया कि एक दिन कही बुलाकर जाओ और मारकर फेंक दो। भतीजे की सलाह पर गुलशन 10 मार्च को संजू को प्लास्टिक खरीदने के बहाने बसखारी ले गया। वहां पर उन दोनों ने पहले शराब पी। फिर गुलशन ने ईंट से संजू के सिर, चेहरे, गले में मारकर मौत के घाट उतार दिया। लाश वहीं छोड़कर चला आया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, ईंट और मोबाइल बरामद कर लिया है। प्रिंस की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
Prayagraj News:विवाहिता ने किया सुसाइड, मायके वालों ने सास-ससुर जिंदा फूंक दिया, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली