UP Cheating Lover News: फेसबुक फ्रेंड पीएसी जवान के खिलाफ लड़की ने लगाए संगीन आरोप, FIR

पीएसी जवान ने अपनी फेसबुक फ्रेंड को झांसा देकर हरिद्वार ले गया और वहीं पर उसके साथ रेप की। जब लड़की ने एतराज किया तो पीएसी जवान ने शादी का आश्वासन देकर उसे शांत करा दिया। उसके बाद लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा। फिर कुछ दिन बाद अपनी बात से पलट गया।

लखनऊ। शहर के माल थाना क्षेत्र में एक पीएसी जवान की घिनौनी करतूत सामने आई है। पीएसी जवान ने अपनी फेसबुक फ्रेंड को झांसा देकर हरिद्वार ले गया और वहीं पर उसके साथ रेप की। जब लड़की ने एतराज किया तो पीएसी जवान ने शादी का आश्वासन देकर उसे शांत करा दिया। उसके बाद लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा। फिर कुछ दिन बाद अपनी बात से पलट गया।

मार्च 23 में हुई थी दोनो की दोस्ती
लखनऊ के ताल कटोरा थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक माल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की मार्च 2023 में फेसबुक पर सहारनपुर निवासी पीएसी सिपाही अनुज पंवार से फ्रेंडशिप हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।

मई में बुलाकर ले गया था हरिद्वार
मई 2023 में अनुज ने उससे मिलने लखनऊ आया। युवती के अनुसार उसे अनुज ने तालकटोरा बुलाया। वहां मुलाकात होने पर अनुज ने युवती को घूमने के लिए हरिद्वार घूमने के लिए कहा। युवती उसकी बातो में आकर हरिद्वार चली गई। आरोप है कि हरिद्वार के होटल में कमरा लेकर रुके। सिपाही ने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और रूप किया। होश में आने पर युवती ने एतराज किया तो सिपाही अनुज ने शादी का वादा किया।

दिसंबर में शादी से मुकर गया
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज कई बार उससे मिलने लखनऊ आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 21 दिसंबर 2023 को युवती ने जब अनुज से शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। युवती यह देखकर आवक रह गई। युवती ने उससे बहुत मिन्नत की, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। इसी में इतने दिन और गाजर गए। परेशान युवती ने माल थाने में शिकायत की। वहा पुलिस ने उसे ताल कटोरा थाने भेज दिया। इंस्पेक्टर ताल कटोरा ने युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें.....

Supreme Court News: शीर्ष अदालत का रेप के दोषी आसाराम को जमानत से इंकार, हाईकोर्ट जाने को कहा, जाने वजह

click me!