UP News: देवरिया में चाय बनाते समय हुआ अचानक धमाका...3 बच्चों संग मां की मौत

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 30, 2024, 10:17 AM IST
Highlights

यूपी के देवरिया जिले में 30 मार्च को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें LPG सिंलेंडर फटने से मां-बेटे और बेटियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सिलेंडर फटने से छत टूटकर नीचे गिर गई। आग से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाराें की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दया है।

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में 30 मार्च को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें LPG सिंलेंडर फटने से मां-बेटे और बेटियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सिलेंडर फटने से छत टूटकर नीचे गिर गई। आग से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाराें की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दया है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

 

पति दुकान खोलने के लिए जा रहा था, तभी हुआ हादसा 
देवरिया जिले के बरहज तहसील अंतर्गत भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव नवासी शिवशंकर गुप्ता पाव रोटी का कारोबार करते हैं। शनिवार सुबह वह अपनी दुकान पर जाने के लिए रेडी हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी (42) चाय बनाने के लिए किचेन में गई थी। वहां उसने जैसे ही गैस सिलेंडर का नोजल आन करके लाइटर जलाया गैस सिलेंडर भभकने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाती अचानक एक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे पूरे कमरे में आग लग गई। छत टूटकर नीचे गिर गई। पूरा सामान जलने लगे। आस पास के लोग आग बुझाने दौड़े। 

धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सहम गए
धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग सिहर उठे। सिलेंडर की चपेट में आने से आरती गुप्ता के अलवा उसकी बड़ी बेटी आंचल (14), छोटी बेटी सृष्टि  (11)  और बेटे कुंदन  (10)  गंभीर रूप से झुलस गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद भलुअनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उसके बाद  डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। उसके बाद फारेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari last Journey: हैं से थे बन चुके अतीक-मुख्तार का याराना...D गैंग ने लिया था असद का जिम्मा

click me!