बैंक कर्मियों के लिए गुड न्यूज है। उनके वेतन में 17 फीसदी बढ़ा है। बैंकों में अब 5 डे वर्किंग होगा। अब हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। बैंक के वर्किंग आवर और छुट्टियों में भी बदलावा किया गया है। इससे प्रदेश के 1 लाख और देश के 11 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बैंक कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों के दिन बहुरने वाले हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों बाद बैंकों का वर्किंग डे 5 दिन हो जाएगा। इसके अलावा बैंक कर्मियों के वेतन में भी 17 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। छुट्टियों में भी कई बदलाव किए हैं।
आईबीए व बैंक संगठन के बीच हुई सुलह
इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के बीच बैंक कर्मचारियों की मांगे काफी दिनों से लंबित पड़े थे। कई दौर की वार्ता चली। आखिरकार 08 मार्च को आईबीए और इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के बीच समझौता हो गया। इसको अब सरकार के पास भेजा जाएगा। जिस पर 6 महीने के अंदर फैसला आ जाएगा। वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं तुरंत लागू हो गई हैं। नवंबर 2022 से इनका लाभ बैंक कर्मियों को मिलेगा। समझौते के तहत अब बैंक कर्मियों का वर्किंग डे 5 दिन की होगी। अभी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके बाद अब हर शनिवार को छुट्टी रहेगी।
वर्किंग आवर में भी हुआ बदलाव
आईबीए ने 5 डे वर्किंग को इस शर्त पर माना है कि अब वर्किंग डे का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बजाय सुबह 9.50 बजे से शाम 5.30 बजे तक करने रहेगा। इस समझौते की सिफारिश आईबीए सरकार को भेजगा। जिस पर सरकार की ओर से छह महीने का समय लगेगा। शासन से आदेश आने के बाद ये नया नियम लागू हो जाएगा।
7000 से 50,000 रुपए तक बढ़ा वेतन
बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में भी 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तर की गई है। बेसिक सेलरी डेढ़ गुना हो गई है। इसके बाद एक बैंक के क्लर्क की सेलरी 7000 से 30,000 रुपए तक बढ़ेगी। वहीं अधिकारियों को 13,000 से लेकर 50,000 रुपए तक का इंक्रीमेंट मिलेगा। इसका फायदा यूपी के 1 लाख और देश भर के लगभग 11 लाख बैंक कर्मियों और अधिकारियों को लाभ होगा।
छुट्टियों में भी किया गया बदलाव
बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की छुट्टियों में भी कई बदलाव किए गए हैं। बैंक वालों को आधे दिन की कैजुअल छुट्टी मिलेगी। महिलाओं को हर महीने एक दिन की मेडिकल लीव बिना किसी प्रमाणपत्र के मिलेगा। स्पेशल चाइल्ड वाले कपल को 30 दिन की स्पेशल लीव मिलेगी। इसमें भी मेडिकल सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं है। 58 वर्ष से ज्यादा के सीनियर स्टाफ को पत्नी की बीमारी पर वाइफ के मेडिकल सर्टिफिकेट पर छुट्टी मिलेगी। छुट्टियों को नकदीकरण अब 240 से बढ़ाकर 255 दिन कर दिया गया है।
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइयज एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी रजनीश गुप्ता के मुताबिक आईबीए के साथ समझौता हो गया है। 17 प्रतिशत की सेलरी इंक्रीमेंट से लेकर 5 डे वर्किंग की मांगों को मान लिया गया है। इसे शासन को भेजा जाएगा।
इन बैंकों के कर्मचारियों, अधिकारियों को होगा फायदा
ये भी पढ़ें....