UP News: 'योगी आदित्यनाथ को उड़ा दिया जाएगा' पुलिस कंट्रोल रूम में आई धमकी भरी कॉल, जांच के लिए 4 टीमें गठित

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 04, 2024, 01:07 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 01:15 PM IST
UP News: 'योगी आदित्यनाथ को उड़ा दिया जाएगा' पुलिस कंट्रोल रूम में आई धमकी भरी कॉल, जांच के लिए 4 टीमें गठित

सार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ये धमकी भरी कॉल शनिवार (2 मार्च) की रात को महानगर के कंट्रोल रूम के सुरक्षा मुख्यालय को किया गया था। यह कॉल रात करीब 10 बजे की गई थी।

इस नबंर से आई थी कंट्रोल रूम में कॉल
जब कॉल की गई तो उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल उधम सिंह ड्यूटी पर थे। उन्होंने उस फ़ोन नंबर का भी खुलासा किया है। जिससे कॉल की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल मोबाइल नंबर 8889991916 से की गई थी।

लखनऊ पुलिस ने शुरू की जांच 
धमकी भरा कॉल मिलने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने हेड कांस्टेबल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शिकायत दर्ज की है।

एक युवक ने रात 10 बजे कंट्रोल रूम में किया गया कॉल
यह धमकी भरी कॉल एक युवक ने क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) के नंबर पर की थी।  फोन करने वाले ने कहा, कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।" जब पुलिस अधिकारी ने उससे उसकी लोकेशन और अन्य विवरण के बारे में पूछा तो कॉलर ने फोन काट दिया। कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जांच पड़ताल शुरू हो गई।

आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस प्रकरण की जांच के लिए 4 टीमें गठित की हैं। ये टीमें पुलिस विभाग को धमकी भरा कॉल करने वाले युवक की भी तलाश करेंगी। यूपी पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से युवक का मोबाइल फोन ट्रेस कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। 

सीएम योगी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
योगी आदित्यनाथ को हाल के दिनों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक ट्वीट लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई। यूजर एक महिला वकील थी। जिसने सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें....

MP News: 20 लाख की रिश्वतखोरी में सीबीआई ने एनचएचआई के 2 अधिकारियों समेत 6 को दबोचा

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली