mynation_hindi

MP News: 20 लाख की रिश्वतखोरी में सीबीआई ने एनचएचआई के 2 अधिकारियों समेत 6 को दबोचा

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 04, 2024, 12:47 PM IST
MP News: 20 लाख की रिश्वतखोरी में सीबीआई ने एनचएचआई के 2 अधिकारियों समेत 6 को दबोचा

सार

तीन मार्च को सीबीआई टीम ने एनएचआई के जीएम समेत दो अधिकारियों, निजी कंपनी के दो डायरेक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरों ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमार की। जिसमें घूस की 20 लाख रुपए की रकम मिलाकर कुल 1.10 करोड़ रुपए की बरामदगी की गई।

भोपाल। 20 लाख की रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन मार्च को सीबीआई टीम ने एनएचआई के जीएम समेत दो अधिकारियों, निजी कंपनी के दो डायरेक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरों ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमार की। जिसमें घूस की 20 लाख रुपए की रकम मिलाकर कुल 1.10 करोड़ रुपए की बरामदगी की गई। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। 

इन अधिकारियों की हुई गिरफ्तारी 
सीबीआई ने 3 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दो अधिकारियों नागपुर में कार्यरत महाप्रबधंक अरविंद काले, हरदा में कार्यरत उप महाप्रबंधक बृजेश कुमार साहू के अलावा भोपाल स्थित बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक अनिल बंसल व कुणाल बंसल और बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी छतर सिंह व सी कृष्णा को गिरफ्तार किया।

सड़क परियोजनाओं के लिए ली जा रही थी 20 लाख की रिश्वत
सीबीआई के मुताबिक सूचना मिली थी कि एनएचएआई के जीएम और परियोजना निदेशक पीआईयू नागपुर एवं मध्यप्रदेश के हरदा के एनएचएआई के उप महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 20 लाख की घूस लेने वाले हैं। सीबीआई ने भोपाल स्थित निजी कंपनी के चार अधिकारियों, दो निदेशकों और कर्मचारियों सहित 5 लोगों व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट लिखी थी। ये 20 लाख रुपए एनएचएआई के जीएम और एजीएम ने निजी ठेका कंपनी के निदेशकों से अलग-अलग सड़क परियोजनाओं के एनओसी जारी करने, बिलों की स्वीकृति और निर्माणाधीन कार्यों के सुचारू रूप से प्रगति पत्रक जारी करने के बदले ली है। बंसल कंपनी की गतिविधियों पर सीबीआई शुरू से ही नजर रखे हुए थी। 

निजी कंपनी की ओर से सीबीआई को मिली थी गोपनीय शिकायत 
सीबीआई ने गोपनीय शिकायत के आधार पर कंपनी की निगरानी शुरू की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बसंल कंपनी के कर्मचारी नागपुर, हरदा और मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में कार्यरत एनएचआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाखों रूपए घूंस देकर काम करा रहे हैं। शिकायत की सत्यता परखने के लिए सीबीआई जांच कर रही थी। जांच के दौरान ही ये गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई ने जीएम के नागपुर, डीजीएम के हरदा और बसंल कंपनी के निदेशकों के भोपाल स्थित ठिकानों और आवासों की तलाशी ली है। इसी तलाशी के दौरान रिश्वत के 20 लाख रुपए को मिलाकर 1.10 करोड़ रुपए जब्त की है। सीबीआई के अनुसार जांच में अभी और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
 

ये भी पढ़ें....

गाजियाबाद में शराबी ने की पत्नी की हत्या, 4 दिन तक घर रहा साथ, सामने आई ये वजह

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश