एफआईआर से नाम हटाने के लिए वसूली, नोएडा में पुलिस इंस्पेक्टर व तीन पत्रकार गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Jan 30, 2019, 3:31 PM IST
Highlights

- कॉल सेंटर के मालिक का नाम एफआईआर से हटाने के नाम पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत, जय वीर सिंह तथा कुछ अन्य पत्रकार आठ लाख रुपये का लेनदेन कर रहे हैं।

यूपी पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत नोएडा में तीन मीडिया कर्मियों और एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार देर रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को बताया, ‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और तीन पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।’  

Vaibhav Krishna SSP: SHO Sec-20 Manoj Pant, 3 journalists Sushil Pandit, Udit Goyal & Raman Thakur were arrested taking bribe/extorting Rs 8 lakh in the office of SHO Sec-20, Noida. They were extorting money from a Call Center owner in the name of removing his name from an FIR. https://t.co/8Rmop4fi7j

— ANI UP (@ANINewsUP)

उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जय वीर सिंह मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि नवंबर में एक कॉल सेंटर पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने छापा मारा था। उस समय कॉल सेंटर का संचालक मौके से भाग गया था। सूचना मिली थी कि कॉल सेंटर के मालिक का नाम मामले से हटाने के नाम पर मनोज कुमार पंत, जय वीर सिंह तथा कुछ अन्य पत्रकार आठ लाख रुपये का लेनदेन कर रहे हैं।

कृष्ण ने कहा, ‘वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे।’ एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जो देखने में किसी ‘आपराधिक गतिविधि’ से संबंधित प्रतीत होती है।

उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘कुल आठ लाख रुपये जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’  अधिकारी ने बताया कि मनोज कुमार और जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार मनोज कुमार पूर्व में लखनऊ में तैनात रहे हैं। उनके खिलाफ वहां गोमती नगर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। 

इस बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के महासचिव सतबीर नागर ने बताया कि नोएडा प्रेस क्लब ने आपातकालीन बैठक बुलाकर रमन और उदित को तत्काल प्रभाव से प्रेस क्लब की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में क्लब ने एक जांच कमेटी गठित की है। 

click me!