फिल्मी अंदाज में अपराधियों को जुर्म से परहेज करने के लिए कह रही है यूपी पुलिस

By Team MyNationFirst Published Jul 21, 2019, 5:06 PM IST
Highlights

क्राइम कंट्रोल को लेकर यूपी पुलिस ने बॉलीवुड का रास्ता चुन लिया है।  अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को अमिताभ अभिनीत फिल्म कालिया के डायलॉग का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस कर रही है। 
 

लखनऊ. यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने व अपराध पर लगाम लगाने के लिए सूबे में योगी सरकार के आते ही 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है। अब तक सैकड़ो अपराधी मुठभेड़ में घायल होकर लंगड़े हो चुके हैं। वहीं तमाम अपराधियों को मार गिराया। लेकिन मुजफ्फरनगर के बाद संभल में पुलिस वैन पर हमला कर कैदियों को छुड़ा ले जाना पुलिस को खुली चुनौती बन गई थी। मुजफ्फरनगर के कुख्यात रोहित सांडू को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद शनिवार रात संभल से फरार हुए एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। इसके बाद यूपी पुलिस ने बॉलीवुड अंदाज में अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन व प्राण के बीच फिल्म कालिया में हुए संवाद की फोटो शेयर करते हुए अपराधियों को नसीहत दी है। 

यूं कहें कि, क्राइम कंट्रोल को लेकर यूपी पुलिस ने बॉलीवुड का रास्ता चुन लिया है तो गलत नहीं होगा। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को अमिताभ अभिनीत फिल्म कालिया के डायलॉग का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस कर रही है। 

अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में ख़त्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में ! https://t.co/Bk1NUkz3N4 pic.twitter.com/atdd31qrQx

— UP POLICE (@Uppolice)

अमरोहा में हुए इनकाउंटर पर यूपी पुलिस ने फिल्म कालिया के डायलॉग वाला ट्विट किया है। 
कालिया मूवी में अमिताभ और प्राण वाली फोटो के साथ यूपी पुलिस का अपराधियों को संदेश दे रही है। लिखा है कि, तुम जिस रास्ते पर चल रहे हो वो रास्ता यहीं पर आकर खत्म होता है। यह भी लिखा है कि, अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में ख़त्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में। 

click me!