mynation_hindi

UP News: जेठ-ननदोई ने किया गैंगरेप, महिला ने जब पति को बताया तो मिला और गहरा जख्म

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 05, 2024, 04:39 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 05:53 PM IST
UP News: जेठ-ननदोई ने किया गैंगरेप, महिला ने जब पति को बताया तो मिला और गहरा जख्म

सार

सहारनपुर में ट्रिपल तलाक का एक अजीब वाकया सामने आया है। जहां जेठ और ननदोई मैं एक विवाहितों से गैंगरेप किया। जब विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो पति ने ऐसा कदम उठा लिया कि महिला के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। अब पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में ट्रिपल तलाक का एक अजीब वाकया सामने आया है। जहां जेठ और ननदोई ने एक विवाहिता से गैंगरेप किया। जब विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो पति ने अपने बड़े भाई और बहनोई को कुछ कहने के बजाय महिला को ही तलाक दे दिया।

कोरोना काल में पति की मौत के बाद देवर से कर दिया गया था निकाह
जिले की मंडी थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती का निकाह करीब 10 साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। कोरोना कल में महिला के पद की मौत हो गई थी। इसके बाद घरवालों ने युवती का निकाह उसके देवर के साथ कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका दूसरा पति उस पर ध्यान नहीं देता था। इसी का फायदा उठाकर जेठ और ननदोई ने 27 फरवरी को उसके साथ गैंगरेप किया। महिला ने जब इसकी शिकायत अपने पति से कि उसने उसकी पीड़ा सुनने और कुछ कदम उठाने के बजाय सीधे उसे तलाक दे दिया।

गैंगरेप की शिकायत सुनते ही पति ने महिला पर ढाए जुल्म
पीड़िता के अनुसार जब पति से उसने अपने साथ हुए  गैंगरेप के बारे में बताया तो उसने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने 5 मार्च को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर मंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर मंडी पीयूष दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जो साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पीडिता का कहना है कि तब से वह अपने मायके में आकर रह रही है। ससुराल वाले उसे  शिकायत न करने की धमकी दे रहे थे। उसके पास कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। इसलिए कानून की शरण में पहुंची है।

ये भी पढ़ें....

Karnataka News:"शनिवार दोपहर 2.48 बजे दहल जाएगा पूरा शहर", सीएम और डिप्टी सीएम को आखिर किसने दी धमकी

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश