होली के त्यौहार से पहले देवों की नगरी मानी जाने वाले उत्तराखंड देहरादून में एक करोड़ रुपए की अफीम और डोडा पाउडर खपाने की योजना थी। जिसे एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने फेल कर दिया।
कुमायूं। होली के त्यौहार से पहले देवों की नगरी मानी जाने वाले उत्तराखंड देहरादून में एक करोड़ रुपए की अफीम और डोडा पाउडर खपाने की योजना थी। जिसे एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने फेल कर दिया। झारखंड से कैंटर में रद्दी के नीचे छुपा कर लाई जा रही इस नशे की सामग्री के साथ पुलिस ने दो ड्रग्स हैंडलरों को भी गिरफ्तार किया है। अब इनके गिरोह का पता लगाया जा रहा है। बरामद ड्रग्स को यूएस नगर के होटलों, ढाबों के आस पास रहने वाले हैंडलरों के हाथों सप्लाई कराई जाती। पुलिस का कहना है कि त्यौहार पर नशे की खपत बढ़ जाती है। जिसकी वजह से तस्करों की कमाई भी बढ़ जाती है।
यूपी बार्डर के पास से STF ने की बरामदगी
उत्तराखंड एसटीएफ के एसपी आयुष अग्रवाल ने प्रश्न वार्ता करके बताया कि उनकी कुमाऊं यूनिट और यूएस नगर जिले की पुल भट्ठा थाने की पुलिस में यूपी के बॉर्डर पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कैंटर को पकड़ा जिसमें रद्दी लदी थी। रद्दी-गत्तों के नीचे छिपाए गए बोरों को जब चेक किया गया तो एसटीएफ और पुलिस की मुखबिरी सही साबित हो गई। बोरों में छिपा कर अफीम और डोडा पाउडर भरे हुए थे। कैंटर से 300 किलोग्राम डोडा पाउडर और 5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।
झारखंड के रांची से लाई गई थी ड्रग्स
पुलिस ने यूएस नगर गदरपुर निवासी बालका सिंह और रामपुर यूपी निवासी लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन दोनों ने बताया कि होली के त्यौहार में इसकी खपत ज्यादा हो जाती है। कमाई बढ़ाने के लिए वह लोग झारखंड के रांची से नशे की सामग्री लाद कर लाए थे। जिन्हें उस नगर के होटल और ढाबों के आसपास रहने वाले नशा पेडलरों को बेचते। एसटीएफ काफी दिनों से इन पेडलरो को रडार पर लिए थी। जिनके जरिए तस्करों तक पहुंची है।
ये भी पढ़ें.....
Haryana News: ग्रुरूग्राम में महिला ने अंडे की भुंजिया नहीं बनाई तो लिव-इन पार्टनर ने दी खौफनाक सजा