Uttarakhand News:उत्तराखंड में हादसा, 800 फीट गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल प्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 28, 2024, 5:55 PM IST
Highlights

उत्तराखंड में 28 फरवरी को दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है। सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणु क्षेत्र के जौनसार दसऊ जा रही एक अल्टो कार जेपीआरआर हाईवे पर अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कर सवार 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।

हल्द्वानी। उत्तराखंड में 28 फरवरी को दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणु क्षेत्र के जौनसार दसऊ जा रही एक अल्टो कार जेपीआरआर हाईवे पर अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कर सवार 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है। कार सवार सभी लोग चलंदा महाराज के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों के ये है नाम
इस दर्दनाक दुर्घटना में मृतकों में संजू (35) निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सूरज (36) निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, उसकी पत्नी शीतल (32) , सजंना (22) पुत्री सविता देवी निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश दिव्यांश (10) पुत्र जीत बहादुर निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश और यश (5) पुत्र सूरज निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश है। इनके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार के उड़ गए परखच्चे 
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया सभी की लाशों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और उनके परिवार वालों को सूचित किया। दुर्घटना के बाद 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कर के तो परखच्चे उड़ गए थे। हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 6 लोगों के शव को खाई से बाहर निकाल लिया है। घायल जीत बहादुर को रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई से बाहर निकालर उपचार के लिए देहरादून हायर सेंटर रवाना कर दिया। 

ये भी पढ़े....UP News: CBI ने SP प्रमुख अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, गवाही के लिए बुलाया, जाने क्या है वजह

click me!