हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी तेलंगाना पहुंचे। वहां उन्होंने आज सिकंदराबाद के श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7200 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि मेरा कोई परिवार नहीं है। विपक्ष मुझे यह गाली क्यों दे रहा है, पता है?  मोदी उनकी आंखों में छुपाता क्यों है? उसका कारण है मैं उनके सैकड़ो हजारों करोड़ रुपए के घोटाले की पोल खोल रहा हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा," जहां एक परिवार ने राज किया वह राज्य बर्बाद हो गया"
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष इसलिए बौखलाया है कि मैं उनके परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। फिर भी विपक्ष के लोग हमसे खफा हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया, कि मैं सही कर रहा हूं या नहीं। उन्होंने कहा कि आप जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देखिए जहां परिवारवादी परिवार ने राज किया, वहा परिवार मजबूत हो गए और राज्य बर्बाद हो गया।

 

पीएम मोदी ने कहा, "विपक्ष कहता है फैमली फर्स्ट, मैं कहता हूं नेशन फर्स्ट"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लोग हमारी बातों का जवाब नहीं देते हैं। वह कहने लगते हैं कि मोदी का परिवार ही नहीं है। अगर आपके पास परिवार है तो आपको चोरी करने की छूट है। सत्ता पर कब्जा करने की छूट है। मैंने एक ही परिवार के 50-50 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठे देखा है। यह कहते हैं कि मोदी के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है। ये विचारधारा की लड़ाई है क्या?  वह कहते हैं फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता है नेशनल फर्स्ट। ये विचारधारा की लड़ाई है।

आज उड़ीसा जायेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च की शाम 4:00 बजे उड़ीसा के जाजपुर पहुंचेंगे। जहां वह 19600 करोड़ के रेल, हाईवे और ऑयल से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद में चांदीखोल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को तेलंगाना के आदिलाबाद में भ्रष्टाचार परिवारवाद और तुष्टिकरण को लेकर इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला था।

ये भी पढ़ें....

UP Police Recruitment Paper Leak: योगी सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष रेणुका को हटाया, अब इस आईपीएस को मिला चार्ज