जेट एयरवेज के पायलटों और केबिन क्रू को जॉब देगा विस्तारा

By PTI BhashaFirst Published Apr 30, 2019, 7:54 PM IST
Highlights

जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे एयरलाइन के 22,000 कर्मचारी ‘सड़क’ पर आ गए हैं। इनमें से करीब 1,300 पायलट और 2,000 चालक दल सदस्य हैं। 

प्रीमियम विमानन कंपनी विस्तारा अपने सबसे बड़े नियुक्ति अभियान के तहत 100 पायलटों और 400 चालक दल के सदस्यों की भर्ती करने जा रही है। विस्तारा ने करीब तीन साल पहले परिचालन शुरू किया था। उद्योग और एयरलाइन सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ज्यादातर नियुक्तियां जेट एयरवेज से की जाएंगी। 

सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज के बैठ जाने के बाद बाजार में ट्रेंड मैन पॉवर की नियुक्ति का अवसर खुल गया है। इनमें लाइसेंस श्रेणियों के पायलट, इंजीनियर और चालक दल के सदस्य शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - नरेश गोयल: एक साधारण कैशियर से एयरलाइंस कंपनी के मालिक का सफर, अब जेट से होंगे विदा

जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे एयरलाइन के 22,000 कर्मचारी ‘सड़क’ पर आ गए हैं। इनमें से करीब 1,300 पायलट और 2,000 चालक दल सदस्य हैं। 

सूत्रों ने बताया कि विस्तारा में दो दिन का नियुक्ति अभियान पूरा हुआ। टाटा और सिंगापुर एयरलाइल के संयुक्त उद्यम विस्तारा में मुंबई और गुरुग्राम में साथ-साथ नियुक्ति अभियान चलाया गया। इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। इससे पहले बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि वह जेट से 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनमें 100 पायलट हैं। 

click me!