महाराष्ट्र में क्या पक रही है खिचड़ी, पीएम मोदी की एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात आज

By Team MyNation  |  First Published Nov 20, 2019, 10:21 AM IST

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज मुंबई में भी एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक होने वाली है। जिसमें शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा में  आगे की बातचीत की जाएगी। हालांकि सोमवार को शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात हो चुकी है। जिसमें सरकार के गठन को लेकर बातचीच नहीं हुई है। जिसके बाद शिवसेना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर असमंजस के बादल छाए हुए हैं। लेकिन इसी बीच आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अहम बैठक होने वाली है। हालांकि ये कहा जा है कि ये मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्याओं को लेकर है। लेकिन इसके राजनैतिक मायने निकाले जाने लगे हैं।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज मुंबई में भी एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक होने वाली है। जिसमें शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा में  आगे की बातचीत की जाएगी। हालांकि सोमवार को शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात हो चुकी है। जिसमें सरकार के गठन को लेकर बातचीच नहीं हुई है। जिसके बाद शिवसेना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। क्योंकि शिवसेना राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है। जबकि सरकार बनाने का जरूरी बहुमत उसके पास नहीं है। राज्य में शिवसेना या तो भाजपा और या फिर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकी है। क्योंकि उसके पास महज 56 विधायक हैं। वहीं एनसीपी और कांग्रेस के साथ 54 और 44 विधायक हैं। जिसका समर्थन लेकर शिवसेना सरकार बना सकती है।

लेकिन आज इसी बीच एनसीपी के नेता शरद पवार  की आज  पीएम नरेन्द्र मोदी से अहम बैठक होने जा रही है। कल ही संसद में पीएम मोदी ने एनसीपी चीफ शरद पवार की जमकर तारीख की है। जिसके बाद आज होने वाली बैठक औऱ ज्यादा अहम हो गई है। हालांकि दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक ये अटकलें लगाई जा रही है कि भाजपा और एनसीपी में कुछ  समझौता हो सकता है। हालांकि राज्य में सरकार बनाने का केन्द्र अब शरद पवार बन गए हैं। हालांकि पीएम और शरद पवार की बैठक को लेकर शिवसेना में कोई मुगालता नहीं है। इसे शिवसेना ने किसानों की बैठक बताया है।

click me!