Hamas vs Israel News: आखिर कौन है इजरायल को दहलाने वाला आतंकी संगठन हमास ?

By Anshika TiwariFirst Published Oct 8, 2023, 11:43 AM IST
Highlights

why hamas attacked israel: इजरायल पर फिलिस्तानी आतंकी संगठन (palestine israell) हमास ने अभी तक का सबसे भीषण हमला किया (hamas attacks on israel timeline) है। आम लोगों के साथ हुई बर्बरता के वीडियो ने दुनिया को दलहा दिया। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर आतंकी संगठन हमास ( what is hamas) क्या है और इजरायल से इसकी क्या दुश्मनी है? 

नेशनल डेस्क। इजारयल पर फिलस्तानी (palestine israell) आतंकी ग्रुप हमास (what is hamas) ने अभी तक का सबसे भीषण हमला किया है। हमास समूह ने इजारयल को तीनों ओर से घेरने के लए जल-थल और नभ का प्रयोग किया है। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल है और कई लोगों का अपरहण कर लिया गया है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अभी तक का सबसे भीषण हमला बोला है, आम लोगों के साथ बर्बरता की जा रही है। ऐसे में एक सवाल उठता है, आखिर हमास कौन है (israell news) जिसने टेक्नोलॉजी के मामले में आगे इजरायल के सुरक्षा चक्रव्यूह (israel intelligence agency) को भेद कर रख दिया। 

आखिर क्या है हमास ? (who are hamas group)

हमास  (hamas) एक फिलस्तानी (palestine) आतंकी समूह है। जिसने गाजा पट्टी (gazapatti) पर कब्जा कर रखा है। हमास ने इजरायल का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है। इजरायल और हमास के बीच की अदावत बेहद पुरानी है। 2007 में गाजा में सत्ता संभालने के बाद हमास ने इजरायल के कई युद्ध लड़े। इजरायल ने भी हमास पर कई बार हमला किया। 2007 में मिस्त्र के साथ मिलकर इजरायल (hamas israell) ने गाजा पट्टी को ब्लॉक कर दिया। 

 1987 में हुई हमास की स्थापना (history of hamas)

हमास (hamas) एक फिलिस्तानी ( palestine group) है। फिलिस्तानी विद्रोह के दौरान जिसकी स्थापना हुई थी। जिसका मकसद फिलिस्तीन में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है। शेख अहमद यासानी (shekh ahmad yasin) 12 उम्र से व्हीलचेयर पर था। उसने ही 1987 में इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। बताया जाता है, हमास ग्रुप को इरान का समर्थन प्राप्त है। हमास की विचारधारा कट्टरवाद को बढ़ावा देने की है। इरान और हमास की मुस्लिम ब्रदरहुड की इस्लामी विचारधारा एक जैसी है। मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना 1920 में हुई थी। 1987 में इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान करने वाले हमास ग्रुप ने 1993 से लेकर 2005 तक इजरायल कई हमले किए।

2007 में हमास का गाजा पट्टी पर कब्जा

2007 से हमास गाजा पट्टी पर शासन कर रहा है। (hamas country location) उस वक्त सत्ता के लालच में फिलिस्ताी लिबरेशन आर्गनाइजेशन (Plo) प्रमुख राष्ट्रपति महमूद अब्बास के लड़ाकों को हमास ने मात देकर गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया। तब से लेकर अभी तक हमास गाजा पट्टी पर शासन कर रहा है। वहीं इजारयल के अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों संग अच्छे रिश्ते है। वहीं कनाडा, यूरोपीय संघ, इजरायल, जापाना और स्टेट ऑफ अमेरिका ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। वहीं हमास को ब्राजील, चीन, मिस्त्र, ईरान, नॉर्वे, कतर, रूस में हमास को आतंकवादी संगठन नहीं माना जाता है। 
ये भी पढ़ें-  सिक्किम प्रलय की दर्दनाक कहानी: उधर चल रहा था रेस्क्यू, इधर 4 दिन तक घर में नहीं जला चूल्हा, पूजा-पाठ कर...

tags
click me!