mynation_hindi

आखिर कहां हो रहा संक्रमण रोकने में तमिलनाडु फेल, 54 हजार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

Published : Jun 20, 2020, 09:45 AM IST
आखिर कहां हो रहा संक्रमण रोकने में तमिलनाडु फेल,  54 हजार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

सार

राज्य में लगातार तीसरे दिन राज्य में 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 23,509 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं एक ही दिन में 1,630 लोगों को स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई

नई दिल्ली। तमिलनाडु में लगताार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,115 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से  41 और लोगों की जान चली गई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 54,449 तक पहुंच गई है। वहीं नए मामलों में अकेले चेन्नई के मामलों की संख्या 1,322 है जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,327 हो गई है।

राज्य में लगातार तीसरे दिन राज्य में 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 23,509 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं एक ही दिन में 1,630 लोगों को स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य के स्वारस्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 30,271 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 27,537 लोगों के नमूनों का टेस्ट किया गया है और राज्य में अब तक 8,27,980 नमूनों के टेस्ट हो चुके हैं और इसमें 54,449 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 7,72,937 नमूनों का टेस्ट निगेटिव आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से रिकवरी होने की दर 55.59 फीसदी है और मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,630 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। राज्य में 30,271 मरीज ठीक हो गए हैं और 23,509 मरीजों का उपचार किया जा रहा। फिलहाल राजधानी चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकनेन के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार से इस महीने के आखिर तक लॉकडाउन लागू किया है और राज्य सरकार का कहना है कि 21 और 28 जून यानी रविवार को बिना किसी भी ढील के पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण