अभी तक भारत पांच मैचों की सीरिज में चार मैच जीत चुका है। जबकि न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है। वहीं अभी तक भारत पांच मैंचों की सीरिज में 4-0 से आगे है और अगर आज वह अंतिम और पांचवा मैच जीतता है तो ये भारतीय टीम के लिए इतिहास होगा।
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पांच और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना है। भारत टीम के पास अंतिम मैच जीतकर इतिहास बनाने का अवसर है। लेकिन माना जा रहा है कि इस विजयी अभियान में मौसम बेइमान हो सकता है। क्योंकि माउंट माउंगानुई में खराब बताया जा रहा है। अभी तक भारत 4-0 से न्यूजीलैंड से आगे हैं। वहीं आज न्यूजीलैंड की टीम भारत के विजयी अभियान को रोकने के लिए मैदान में उतरेगी।
अभी तक भारत पांच मैचों की सीरिज में चार मैच जीत चुका है। जबकि न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है। वहीं अभी तक भारत पांच मैंचों की सीरिज में 4-0 से आगे है और अगर आज वह अंतिम और पांचवा मैच जीतता है तो ये भारतीय टीम के लिए इतिहास होगा। फिलहाल अपने विजयी पथ को जारी रखना चाहता है। हालांकि इसमें मौसम खलल डाल सकता है। टी 20 आई श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुटी है।
असल में आज जहां पर मैच होना है वह शहर माउंट माउंगानुई चारों ओर पहाड़ी से घिरा हुआ है और यहां पर हवा के झोंके चल सकते हैं। लिहाजा यहां पर गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी। भारत के लिए ऋषभ पंत अहम भूमिका निभा सकते हैं। जबकि टीम इंडिया केएल राहुल या शिवम दूबे को आराम दे सकती है। वहीं किवी अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतरेगी और उसकी कोशिश रहेगी कि वह टीम इंडिया के इस विजयी अभियान को रोके।
पिछले मैच में केन विलियमसन की अनुपस्थिति में, कॉलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर की पसंद को श्रृंखला के अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं भारत भी कुछ खिलाडियों को आराम का मौका दे सकती है। हालांकि भारतीय टीम से जिस तरह से प्रदर्शन किया है। उसको देखकर लगता है कि वह आज के अंतिम मैच में अपना प्रदर्शन दोहराएगी।