mynation_hindi

नए साल के साथ ही रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

Team MyNation   | Asianet News
Published : Jan 01, 2020, 08:21 AM IST
नए साल के साथ ही रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

सार

रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने किराए में इजाफा किया है। ये किराया आज से ही लागू हो गया है। रेलवे ने किराए में अधिकतम 4 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है। रेलवे ने ने स्लीपर क्लास से लेकर एसी क्लास में किराए में इजाफा किया है।

नई दिल्ली। नए साल के साथ ही रेलवे ने यात्री किराये में इजाफा कर दिया है और ये किराया आज से लागू हो गया है। रेलवे ने एक पैसे से लेकर अधिकतम 4 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि बढ़े हुए किराए का सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने किराया कई सालों से हो रहे घाटे की भरपाई  के लिए बढ़ाया है।

रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने किराए में इजाफा किया है। ये किराया आज से ही लागू हो गया है। रेलवे ने किराए में अधिकतम 4 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है। रेलवे ने ने स्लीपर क्लास से लेकर एसी क्लास में किराए में इजाफा किया है। रेलवे ने नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में एक पैसा तो स्लीपर क्लास में भी 1 पैसे की बढ़ोतरी की है वहीं फर्स्ट क्लास के किराये में भी इतना ही इजाफा किया है।

जबकि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास में 2 पैसा तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे का इजाफा किया है। इसी तरह से एसी श्रेणी में एसी चेयर कार में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे का इजाफा किया है। जबकि एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे का इजाफा किया है।

हालांकि रेलवे बोर्ड ने पहले ही संकेत दे दिया था कि नए साल में रेल किराए में इजाफा किया जा सकता है। हालांकि रेलवे का कहना है कि किराया ज्यादा नहीं बढ़ा है क्योंकि अगले महीने बजट में फिर से किराए में इजाफा हो सकता है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि रेलवे को लगातार हो रहे घाटे से निपटने के लिए किराए में इजाफा किया गया है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण