mynation_hindi

पुलिस की गाड़ी से खींचकर महिलाओं की पिटाई, दहेजलोभियों से शर्मसार हुआ हरियाणा

 
Published : Jul 11, 2018, 07:42 PM IST
पुलिस की गाड़ी से खींचकर महिलाओं की पिटाई, दहेजलोभियों से शर्मसार हुआ हरियाणा

सार

दहेजलोभी पति ने पुलिस की गाड़ी से खींच कर महिला को पीटा। पुलिस की जिप्सी को मारी टक्कर। तीन आरोपी गिरफ्तार 

हरियाणा के पलवल में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर दो महिलाओं से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। ये दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें हैं और दो सगे भाइयों से इनकी शादी हुई है। मामले में हद तो तब हुई जब महिलाओं के शिकायत पर पहुंची पुलिस के सामने ही ससुराली इन महिलाओं पर टूट पड़े। महिला को पुलिस की जिप्सी से खींच कर उनके सामने ही पिटाई शुरू कर दी। आरोपी पति जिसकी शादी बड़ी बहन से हुई है वो हरियाणा पुलिस में ही कार्यरत है।
मेवात के नूंह के गांव आलदोका निवासी नरेंद्र अपनी दो बेटियों की शादी पलवल के होडल के गांव लोहिना निवासी संजय और राजीव के साथ की थी। दोनों बहनों को 2009 से दहेज के प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोपी पतियों और सास-ससूर ने दोनों बहनों को खेतों में बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं को पूरी रात कमरे में बंद करके रखा और मारपीट करते रहे। सुबह जैसे तैसे उसे बाहर आने दिया तो बड़ी बहने ने अपनी छोटी बहन का फोन लेकर महिला हेल्प लाईन 1091 पर कॉल कर दी। कुछ देर बाद पुलिस उनके घर पहुंच गई और पीड़िताओं को बचाने के लिए जिप्सी में बैठा लिया। ऐसा होते देख आरोपी ने अपनी गाड़ी से पुलिस की जिप्सी में टक्कर मार दी। सभी ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस से दोनों महिलाओं को छुडाकर सडक़ पर डालकर जमकर मारपीट की। पुलिस ने महिलाओं के दोनों पतियों और ससुर, सास के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ! 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश