मुजफ्फरपुर रेप कांड के आरोपी की कांग्रेस में जाने की थी ख्वाहिश, प्रदर्शनकारियों ने किया मुंह काला

Published : Aug 08, 2018, 03:04 PM IST
मुजफ्फरपुर रेप कांड के आरोपी की कांग्रेस में जाने की थी ख्वाहिश, प्रदर्शनकारियों ने किया मुंह काला

सार

मुज्जफरपुर शेल्टर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मुंह पर स्याही पोतने की कोशिश की गई है। कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे ठाकुर पर स्याही फेंकी गई।कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना गुस्सा जाहिर करने में सफल रहे और ठाकुर पर स्याही फेंक दी।  

मुजफ्फरपुर कांड में 34 बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद राज्य समेत देश भर के लोगों में आक्रोश है और इसी का नतीजा कोर्ट परिसर में सामने आया। 


आरोपी ब्रजेश की पेशी के दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था फिर भी एक महिला उसपर स्याही फेंकने में कामयाब रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों मे ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश भी की। 


विपक्ष लगातार आरोप लगाता आ रहा है कि ठाकुर को राज्य सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इस बात से भी लोगों में नाराजगी है। वहीं, ब्रजेश ने खुद को बेकसूर बताया है। उसने कहा कि मैं कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से ही चुनाव लड़ना चाहता था इसलिये मुझे फंसाया जा रहा है। ब्रजेश ने ये भी कहा कि वो न तो मंत्री मंजू वर्मा और न ही अपनी राजदार मधु को जानता है। उसने खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताया।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश