असल में ये मामला हरियाणा के कैथल के डोगरा गेट के पास का है। जहां पर एक कलयुगी महिला ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया और फिर से वह पॉलीथीन में बंदकर नाले में फेंक दिया। लेकिन ये मां सोच रही होगी की बच्ची मर जाएगी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। वहां पर मौजूद आवारा कुत्ते इस बच्ची को पॉलीथीन समेत नाले से निकालकर ले आए और भौंकने लगे।
एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि वह अपने नवजात बच्ची को नाले में फेंक दे। लेकिन इसे ऊपर वाले की मर्जी ही कह सकते हैं कि उस बच्ची के लिए आवारा कुत्ते मसीहा बनकर वहां पर आ जाए और उसे नाले से निकाल ले आएं। तभी कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।
यह सालों पुरानी कहावत कैथल के डोगरा गेट के पास सत्य साबित हुई। जब एक महिला ने पैदा होते ही नवजात बेटी को एक पॉलिथीन में बंद कर नाले में फेंक दिया लेकिन गली के आवारा कुत्तों ने उसे बहते हुए नाले से निकाला और साफ जगह तक ले गए। कुत्तों ने भौंकते हुए लोगों को भी जगाया।
असल में ये मामला हरियाणा के कैथल के डोगरा गेट के पास का है। जहां पर एक कलयुगी महिला ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया और फिर से वह पॉलीथीन में बंदकर नाले में फेंक दिया। लेकिन ये मां सोच रही होगी की बच्ची मर जाएगी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
वहां पर मौजूद आवारा कुत्ते इस बच्ची को पॉलीथीन समेत नाले से निकालकर ले आए और भौंकने लगे। कुत्ते तेज तेज से भौंके जब तक की वहां आसपास रहने वाले लोग एकत्रित नहीं हो गए। इसके बाद जब लोग घरों से निकले और बच्ची को देखा तो पुलिस को खबर की। इसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल बच्ची का इलाज डाक्टरों की एक टीम कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के स्वस्थ होने के उसे बाल संरक्षण विभाग को सौंपा जाएगा और उसके बाद उसे पंचकूला के अनाथालय में भेज दिया जाएगा। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही महिला को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।