शराब नहीं मिली तो चबा गई महिला की नाक

 
Published : Jul 19, 2018, 07:31 PM IST
शराब नहीं मिली तो चबा गई महिला की नाक

सार

युवती को इलाज के लिए चाहिए 12 हजार डॉलर लेकिन उसके पास पैसे नहीं है।  

मेरिका में एक अजीबो गरीब घटना हुई है। मामला यह है कि एक महिला ने शराब के लिए गुस्से में आकर 28 साल कि युवती की नाक काट ली। नाक इतनी बुरी तरीके से चबाई की नाक के टुकड़े-टुकड़े हो गये।
डॉक्टर ने युवती को सर्जरी कराने की सलाह दी है जिसमे 12000 डॉलर का खर्चा बताया। अब मुसीबत यह है कि उस युवती के पास इतने पैसे नहीं हैं। जिस महिला ने नाक काटी है उसकी उम्र 41 साल बताई जा रही है और नाम जेसिका कॉलिन है। 

जेसिका ने यह सब किसलिए किया यह जान कर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, जेसिका ने युवती की नाक इसलिए काट ली क्योंकि उस युवती ने जेसिका को शराब देने से इनकार कर दिया था।    
जेसिक शराब के साथ-साथ सिगरेट भी मांग रही थी मगर युवती ने दोनों चीज़े देने से मना कर दिया। जिसकी वजह से जेसिका को गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने अपनो दांतो से उसकी नाक ही काट खाई। इस समय घायल महिला अस्पताल में हैं और इलाज करवा रही है।  
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली