चोकोज़ में निकला कीड़ा तो शख्स बोला , चोकोज़ भैया एक्स्ट्रा प्रोटीन दे रहे हो क्या

Published : Feb 13, 2024, 12:36 PM IST
चोकोज़ में निकला कीड़ा तो शख्स बोला , चोकोज़ भैया एक्स्ट्रा प्रोटीन दे रहे हो क्या

सार

केलॉग्स चोकोज़ में एक शख्स को कीड़ा मिला जिसका वीडियो शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया ये कहते हुए की चोकोज़ एक्स्ट्रा प्रोटीन दे रहा है। इसके बाद इंस्टा यूज़र्स ने केलॉग्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।  वहीं केलोग्स इंडिया ने इस इंस्टा यूजर से माफ़ी मांगी है। 

दिल्ली  सोचिए आप सुबह का नाश्ता करने बैठे हो और आपके बर्तन में आपका फेवरेट केलॉग' चौकोस हो, सुनते ही मुंह में पानी आ गया ना लेकिन जब आप उसे खाने चले तो आपको चौकोस में कुछ हलचल महसूस हो कितना अजीब लगेगा ना.. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ जब उसे चौकोस में कीड़े नजर आए। 

केलॉग्स चोकोस के साथ एक्स्ट्रा प्रोटीन
Cummentwalla_69 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह चौकोस का क्लोजअप दिखाता है और कहता है कि क्या कंपनी ने चौकोस के साथ एक्स्ट्रा प्रोटीन देना शुरू कर दिया है। यह यूजर वीडियो में जूम करके जब दिखता है तो चौकस के अंदर और उसके कटोरे में छोटे-छोटे कीड़े नजर आते हैं। इस दौरान यूजर कहता है क्यों चौकोस भाई एक्स्ट्रा प्रोटीन दे रहे हो क्या चौकोस के साथ। 

केलॉग्स ने दिया रिएक्शन
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गई और इस शख्स को के लोग इंडिया ने जवाब देते हुए लिखा कि "आपको हुई सुविधा के लिए हमें गहरा खेद है हमारी कंज्यूमर मामलों की टीम आपकी चिंता को समझने के लिए आपसे संपर्क करेगी आपसे अनुरोध है कि आप हमें अपने कांटेक्ट डिटेल इनबॉक्स करें"

इंस्टा यूज़र्स ने किया गुस्सा
वीडियो पर नेटीजंस के भयंकर रिएक्शन नजर आ रहे हैं किसने लिखा कि मुझे भी इसके पहले चौकोस में कीड़े मिल चुके हैं, तो किसी ने लिखा इस कंपनी पर लानत।
आपको बता दे कि यह पैकेट एक्सपायर नहीं था जैसा की पैकेट पर लिखा होता है

ये भी पढ़ें 

साइंस की किताब याद नहीं होती ,चलो भागो यहां से.. ट्रोलर को जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने लगाई फटका...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली