सोशल मीडिया पर हर रोज़ महिलाओं को ट्रोल किया जाता है। इसमें आम महिलाओं से लेकर सेलिब्रिटी फीमेल्स भी शामिल होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन के साथ जब एक ट्रोलर ने उन पर भद्दे कमेंट्स किये लेकिन संजना ने इस ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया की लोग संजना की तारीफ कर रहे हैं।
दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पूरी प्रजाति है जो किसी पर भी भद्दे कमेंट करने में परहेज नहीं करते। रंग रूप, डील डौल को लेकर हर रोज कोई ना कोई महिला इस प्रजाति का शिकार होती है लेकिन इस बार भारतीय टीम के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन को एक यूजर ने निशाना बनाया और उनके वजन पर टिप्पणी किया।
भाभी मोटी लग रही है
फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह गुरुवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि सीरीज अभी एक एक से बराबर है और तीन टेस्ट बाकी है तो बाकी खिलाड़ियों की तरह जसप्रीत बुमराह भी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे। इस दौरान बुमराह ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया। तस्वीर में कपल काफी खुश नजर आ रहा है। लेकिन तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया भाभी मोटी लग रही है- इस यूजर को संजना ने जवाब देते हुए लिखा स्कूल में साइंस की किताबें तो याद नहीं होती है तुमसे बड़ी औरतों की बॉडी के बारे में टिप्पणी कर रहे हो भागो यहां से।
संजना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया
संजना के इस जवाब को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। चूंकि हाल ही में संजना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था और इसके बाद उनका वजन थोड़ा बढ़ गया था। प्रेगनेंसी में वैसे भी वज़न बढ़ना नेचुरल होता है लेकिन ट्रोलर्स को इन सब बातों से क्या ही फर्क पड़ता है। लिहाजा तस्वीर में संजना थोड़ी बबली लग रही है और इसी को टारगेट करते हुए यूज़र ने उनके बड़े हुए वजन पर टिप्पणी किया। अब संजना का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब
आपको बता दें कि बुमराह इस वक्त अपनी बोलिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे और इसी प्रदर्शन की बुनियाद पर बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में पहुंच गए। भारत की ओर से सबसे तेज़ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब भी दिया गया बुमराह की बोलिंग की सभी सीनियर क्रिकेटर्स तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
नौकरी नहीं मिली तो बन गए स्ट्रीट वेंडर ! 22 लाख की गाड़ी से शुरू किया चीज़ केक का स्टार्ट अप...
Last Updated Feb 13, 2024, 11:59 AM IST