mynation_hindi

आतंकियों के निशाने पर हैं योगी आदित्यनाथ, मिली सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी

Published : Jun 12, 2020, 06:40 PM IST
आतंकियों के निशाने पर हैं योगी आदित्यनाथ,  मिली सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आतंकियों को निशाने पर हैं और उन्हें लगातार धमकियों मिल रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर सीएम को उनका आवास बम से उड़ाने की धमकी  मिली। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। कुछ दिन पहले सीएम योगी को गोली मारने की धमकी के बाद अब एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को सीएम आवास को बम से उड़ानी के धमकी मिली है।  इस धमकी के बाद कालिदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम निरोधक दस्ता इलाके में छानबीन कर रहा है।


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आतंकियों को निशाने पर हैं और उन्हें लगातार धमकियों मिल रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर सीएम को उनका आवास बम से उड़ाने की धमकी  मिली। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक डायल 112 पर किसी ने फोन करके दी गई धमकी की मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दिया जाएगा और इसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही बम और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की गई है। योगी कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं और इससे पहले कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल धमकी के बाद सीएम आवास को हाई अलर्ट पर रखा है और वहां पर हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है और बम स्क्वॉड और स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक डायल-112 पर किसी ने फोन की दी कि सीएम आवास को उड़ा दिया जाएगा। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फोन किसने किया और कहां से आया। पिछले दिनों ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद महाराष्ट्र से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था और उसने बताया था कि उसे एक करोड़ रुपये मिलने की बात कही थी। सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला कामरान अब यूपी पुलिस के एसटीएफ के कब्जे में है। वहीं कुछ दिनों पर पहले बिहार से एक अन्य पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया था। उसने भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी।  

सीएम आवास की बढाई सुरक्षा 

सीएम आवास समेत यूपी के कई इलाकों में बम धमाके की धमकी के बाद यूपी पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है और सभी जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास के आसपास के वीआईपी इलाके की सघन जांच की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण